विजयपुर में पत्रकार नहीं है सुरक्षित, पत्रकारों को गाली गलौज व लट्ठ से मारने की दी जा रही धमकी

0

श्योपुर | वैसे तो आये दिन कहीं न कहीं किसी राज्य या जिले से पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार एवम मारपीट और कहीं तो जान से मारने की खबर दिन प्रतिदिन मीडिया ,प्रेस के माध्यम से पहुच रही है वहीं आज श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में कुछ ऐसा देखने को मिला।

जानिए क्या है पूरा मामला

श्योपुर की तहसील विजयपुर में फोरलेन सड़क वर्तमान में निर्माणाधीन है यह सड़क विजयपुर की दुर्दशा को सुधारने एवम नगर के सौंदर्यीकरण के लिए बनाई जा रही है यह सड़क 4 किलोमीटर की बननी है जो कि ग्राम इकलौद रोड़ से सीधी नगर की ओर आते हुए तथा बस स्टैंड से होते हुए गांधी चौराहे तक जानी है।

हालांकि जनता के द्वारा इस सड़क पर कई बार कई मामलों पर प्रश्नचिन्ह अंकित किये गए हैं एवम एमपीआरडीसी और सड़क निर्माण ठेकेदारों के खिलाफ तहसील में संबंधित अधिकारियो को ज्ञापन एवम शिकायत पत्र सौंपे गए हैं।

लेकिन जब बस स्टैंड से सड़क ऊपर को जाती हुई मध्य नगर के गांधी चौक तक पहुंची तो उसका दायरा बहुत ही छोटा हो गया लगभग 23 मीटर की फोरलेन बस स्टैंड सीमा से गांधी चौक पर जाकर 20 फुट की रह गयी ।जिसका विरोध करने के लिए वरिष्ठ समाज सेवी एवम विजयपुर जनता सड़क और उतरी और उन्होंने डीपीआर के तहत कार्य करने के लिए ठेकेदारों को बोला। और सड़क का निर्माण रोक देने को कहा।

समाज सेवी ललित मोहन शर्मा एवम आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री रामानंद पाराशर एवम अन्य नागरिकों का कहना है कि सड़क जो बस स्टैंड से गांधी चौराहे पर जा रही है उसकी दाई तरफ रहवासियों के मकान है लेकिन बाई तरफ नगर परिषद की हैं यदि प्रशासन चाहे तो सड़क की चौड़ाई उन दुकानों को हटाकर ले सकते हैं।

बस स्टैंड से चौराहे तक जो सड़क है वह विजयपुर का सबसे व्यस्त सड़क है जो नगर के बीच से होकर जाता है जिस पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

इन उपरोक्त समस्त मुद्दों को लेकर समाजसेवी एवम नगर की जनता मौके पर बन रही सड़क पर धरना देने बैठ गए तथा डीपीआर के मुताबिक सड़क न बनने के कारण उन्होंने सड़क के कार्य को रुकवा दिया तथा सभी तहसील कार्यालय में एकत्रित होकर एसडीएम विनोद सिंह को ज्ञापन देने पहुंचे एवम वर्तमान में हो रहे सड़क कार्य को रोकने को कहा जो डीपीआर से बिल्कुल ही अलग है।

लेकिन वहीं दूसरे कुछ मुट्ठी भर लोग रोड़ की चौड़ाई को रोकने की कोशिश में एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे और वर्तमान संकरी सड़क पर सहमति जताने लगे।

तभी उन मुट्ठी भर लोगों से तीन लोगो ने वहां इस घटना का कवरेज कर रहे पत्रकारों से गाली गलौच की एवम पत्रकारों को लट्ठों से मारने की धमकीया देने लगे।
जो कि वहां पर उपस्थित समस्त नागरिकों ने देखा व सुना।

पत्रकारों ने इन तीन लोग जगदीश मित्तल,मंगल मित्तल एवम आजाद खान के इस उपद्रवी, अभद्र व्यवहार, लट्ठ से मारने की धमकियो के लिए थाना विजयपुर में थाना प्रभारी सुरेश चंद्र पटेरिया को शिकायत पत्र लिखकर सौंपा है। जिसकी जांच जारी है।

नीतेश उपाध्याय की रिपोर्ट 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More