भीषण दुर्घटना बोलेरो- ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौके पर ही मौत

0

प्रतापगढ़ मेंआज सुबह एक बोलेरो गाड़ी अचानक ट्रक में घुस गई बोलेरो के टकराने से इतनी भीषण दुर्घटना कोई के मौके पर लोग कुछ समझ ही नहीं पाए जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई पूरे इलाके में एकदम कोहराम मच गया हृदय विदारक घटना देखकर लोग बहुत ही दुखित हैं बरातियों से भरी बोलेरो ट्रक में जा घुसी गई।बोलेरो में सवार तीन बच्चों सहित 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया।

सूचना पाकर मौक पर पुलिस पहुंच गई। दिल दहला देने वाली यह घटना जिले के कुंडा इलाके में हुई है। मृतकों में बबलू (22) पुत्र रामनाथ निवासी जिरगापुर, दिनेश कुमार (40) पुत्र श्रीनाथ, पवन कुमार (10) पुत्र दिनेश कुमार, दयाराम (40) पुत्र छोटेलाल, अमन (7) कुमार पुत्र दिनेश कुमार, राम समुझ (40) पुत्र बैजनाथ निवासीगण जिरगापुर, अंश (9) पुत्र कमलेश निवासी हथिगवां, गौरव कुमार (10) पुत्र राम मनोहर, भैया (55) पुत्र श्रीनाथ, सचिन (12) पुत्र समुझ, हिमांशु (12) पुत्र राम भवन विश्वकर्मा, मिथिलेश (17) कुमार पुत्र दशरथ लाल, अभिमन्यू (28) पुत्र रमेशचंद्र निवासीगण जिरगापुर और पारसनाथ (40) पुत्र बचई चालक निवासी बड़ेरामनिजपुर शामिल हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More