सम्भल : युवती को मारी गोली और खुद को भी गोली मार कर की आत्महत्या

0

सम्भल- गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के बबराला में एक युवक ने युवती के घर जाकर उसके पेट में गोली मार दी। इसके बाद अपने घर पहुंचकर उसने खुद को भी गोली मार ली। लहूलुहान स्थिति में दोनों के स्वजन उन्‍हें लेकर गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

यहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। कस्बा बबराला के मुहल्‍ला लाइनपार में सुमित कुमार(22) पुत्र राजेश कुमार गुरुवार की शाम तकरीबन 3:30 बजे राजघाट रोड स्थित मटरू सिंह के घर पहुंचा और उसने उसकी बेटी भूरी (20) के पेट में तमंचे से गोली मार दी।

इसके बाद वहां से भागकर अपने घर पहुंचा और खुद को भी गोली से उड़ा द‍िया। गोली लगने की घटना के बाद से दोनों परिवारों में की चीख-पुकार मच गई। अलग-अलग समय पर दोनों घायलों को गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ नहीं बोल रही है।

प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद ही बयान देने की बात कह रही है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद भी घटनास्थल का मुहाना करने के लिए अपने कैंप कार्यालय से रवाना हो गए हैं। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर बताया जा रहा है लेकिन घटना किन कारणों से घटित हुई है, इसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

बड़ी घटना से मची खलबली इस बड़ी घटना के बाद से प्रशासन‍िक महकमे में खलबली मच गई है। शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। युवक ने क‍िन हालात यह कदम उठाया और इसकी असल वजह क्‍या है, पुलिस इन सवालों के जवाब खोज रही है। आला अध‍िकारी भी नजर गड़ाए हुए हैं। अभी तक की जांच में कोई तस्‍वीर साफ नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर परिवार के लोग भी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More