मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश के सबसे लम्बे झूला पुल को किया जनता को समर्पित

0
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को उत्तराखंड के टिहरी जिले में बने देश के सबसे लंबे झूला पुल (सस्पेंशन ब्रिज) डोबरा-चांठी को जनता को समर्पित किया। डोबरा-चांठी पुल देश का पहला ऐसा झूला पुल है जिसकी लंबाई 725 मीटर है और जो भारी वाहन चलाने लायक बना है। यह पुल समुद्रतल से 850 मीटर की ऊंचाई पर बना है। इस पुल की चौड़ाई सात मीटर है जिसमें से साढ़े पांच मीटर पर वाहन चलेंगे। बाकी के डेढ़ मीटर पर पुल के दोनों तरफ 75-75 सेंटीमीटर फुटपाथ बनाए गए हैं।
पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है, जिसमें से 440 मीटर झूला पुल है। वहीं 260 मीटर डोबरा साइड और 25 मीटर का एप्रोच पुल चांठी की तरफ बनाया गया है। पुल के दोनों किनारों पर 58-58 मीटर ऊंचे चार टॉवर निर्मित हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस ब्रिज से टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र की करीब ढाई लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। प्रतापनगर के लोगों ने इसके लिए लंबे समय तक इंतजार किया है। राज्य स्थापना दिवस पर यह उनके लिए सौगात है। अब लोगों को टिहरी जाने के लिए लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। इस पुल को काफी आकर्षक बनाया गया है। जिससे ये पर्यटन का केंद्र भी बनेगा। इस पुल पर आधुनिक तकनीकी से मल्टी कलर लाइटिंग भी की गई है। जिससे यह बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है।

Report

ऐजाज हुसैन
ब्यूरो उत्तराखंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More