देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल व राज्य आंदोलनकारियों ने बुद्ध पार्क में उपवास रखा
हल्द्वानी। राज्य निर्माण की 20वीं सालगिरह से एक दिन पूर्व देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल व राज्य आंदोलनकारियों ने बुद्ध पार्क हल्द्वानी में उपवास रखा। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि राज्य बने 20 साल हो चुके हैं, परंतु अभी तक हम अपनी राजधानी तक तय नहीं कर पाए हैं। हम शहीदों के सपनों का राज्य बनाने में पूरी तरह विफल रहे हैं। श्री कुंवर ने कहा राज्य में पलायन, बेरोजगारी, भूखमरी, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। स्वास्थ सेवाएं, यातायात, बिजली, पानी, शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। केवल चंद नेताओं व अधिकारियों का ही भला हुआ है जबकि आम जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है।
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी नंद किशोर कपिल ने कहा कि सरकारों ने राज्य निर्माण की दशा दिशा ही बदल दी है। जिन उद्देश्यों को लेकर राज्य निर्माण हुआ उनकी हालत आज और भी खराब हो गई है।
राज्य आंदोलनकारी जगमोहन चिलवाल, डॉ0 बालम बिष्ट, केदार पड़लिया, जगमोहन बगड़वाल ने कहा कि राज्य निर्माण में कई लोग शहीद हुए, महिलाओं ने यातनाएं सहीं। आज राज्य में लूटखसोट बढ़ गयी है।
राज्य की संपदाओं की खुलेआम लूट हो रही है, पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक फैला हुआ है। वहीं राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि हम आहत और दुखी हैं, सरकारों ने हमारी घोर अपेक्षा की है। उन्होंने कहा राज्य की बेशकीमती जमीनों को लुटाया गया और लोगों को रोजगार भी नहीं मिला है।
उपवास में बैठने वालों में राज कुमार केसरवानी, रमेश जोशी, अजय कृष्ण गोयल, घनश्याम वर्मा, रवि गुप्ता, शम्भु दत्त, कबीदयाल, हर्ष सिंह जलाल, हिमांशु मेर, कार्तिक दास, योगेश कांडपाल, बीडी खोलिया, भुवन तिवारी आदि शामिल थे।
रिपोर्ट –