परम् पूज्य जगद्गुरु राघव देवाचार्य महाराज जी का जबलपुर समस्त हिंदूवादी संगठनों ने आशीर्वाद लिया
गढ़ा फाटक महाकाली विसर्जन जुलूस लाठीचार्ज मामले पर 15 दिवसीय एसआईटी जांच पर आश्वस्त हुए समस्त हिंदूवादी संगठन
जबलपुर। जबलपुर समस्त हिंदूवादी संगठन परम पूज्य जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज जी के आश्रम पहुंच उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया और गढ़ा फाटक महाकाली विसर्जन जुलूस लाठीचार्ज के मामले में गहन चर्चा की जिसमें थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी की संदिग्ध कार्रवाई पर सभी ने अपना पक्ष रखते हुए आक्रोश व्याप्त किया। जिस पर स्वामी जी द्वारा संगठन के सभी पदाधिकारी को बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय जी ने 15 दिवसीय एसआईटी जांच का आश्वासन देकर उन पर कार्रवाई करने का जो आश्वासन दिया है
,उस उस जांच एवं आश्वासन के वक्त तक धैर्य रखना जरूरी है और आवश्यक भी। इस बात के बाद ही समस्त हिंदूवादी संगठनों ने अपने आंदोलन की समाप्ति करते हुए पुलिस की वर्तमान प्रक्रिया पर आश्वस्त होते हुए पुनः महाराज जी से आशिर्वाद लिया।
जबलपुर समस्त हिंदूवादी संगठन के योगेश अग्रवाल, अतुल जेसवानी, सुमित ठाकुर, विकास खरे, भागचंद पटेल, सुशील बर्मन, विनय पांडे, सुरेंद्र सिंह राजपूत, अरविंद सनोदिया एवं समस्त हिंदूवादी संगठनों के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।