जसपुर के कांग्रेसी विधायक को जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप
जसपुर। उधमसिंह नगर जिले के जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही विधायक टेंशन में आ गए और कांग्रेसियों ने इसे लेकर जमकर बवाल काटा। विधायक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में विधायक आदेश चौहान ने बताया है कि गुरुवार रात उनके नम्बर पर अज्ञात नम्बर से सात आठ बार फोन आया, जब फोन उठाया तो फोन करने वाले ने गालियां देनी शुरू कर दीं। उसको यह भी बताया कि वह विधायक आदेश चौहान से बात कर रहा है, बाबजूद इसके वह चुप नहीं हुआ और यह भी कहा कि वह जानता है कि विधायक आदेश चौहान से बात कर रहा है। यह कहते हुए उसने शुक्रवार को घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।
जिस पर विधायक आदेश चौहान द्वारा तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर व कोतवाल को दी गई। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भारी पुलिस बल विधायक के घर पहुंच गया। इधर कांग्रेसियों ने विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाले की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा मचा दिया। कोतवाल एनवी भट्ट ने बताया कि फोन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है कि धमकी देने वाला कौन है, उसे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
ऐजाज हुसैन
ब्यूरो उत्तराखंड