अलीगढ़ :- डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाता लेखपाल प्रताप सिंह
अलीगढ़ जिला अधिकारी भूम माफियाओं से जगहों को मुक्ति दिला रहे हैं चाहे वह रास्ते की जगह को घेरा हो चाहे वह अपनी दादागिरी से किसी की भूमि को छीना हो लेकिन भूमि को मुक्ति दिलाने के काम में अलीगढ़ डीएम चंद्र भूषण सिंह सुर्खियों में है और डीएम के हर कार्यों से जनता खुश है ! लेकिन अलीगढ़ डीएम की छवि को पलीता लगाने में एक लेखपाल पीछे नहीं हट रहा है
अलीगढ़ :- थाना गोंडा क्षेत्र के केथबारी का है जहां पर लेखपाल प्रताप सिंह द्वारा तिराहे के रास्ते को 16 फुट की जगह 7 फुट बढ़ाकर दीवार का निर्माण कराया गया , जिससे राहगीरों के वाहनों का निकलना बिल्कुल बंद हो गया है किसी के वाहन खेतों पर खड़े हुए हैं किसी के कहीं जिसकी शिकायत सुरेंद्र पाल सिंह ने उप जिलाधिकारी कोल अलीगढ़ को दी मौके पर पहुंचे लेखपाल , कानीगो दीवार को हटाने की कहकर वह वापस तहसील में लौट आए लेकिन एक छोटी सी दीवार को हटवा कर नहीं आए |