रीठी में स्टाफ की कमी से जूझता पशु चिकित्सा विभाग नहीं मिल रहा पशुओं को इलाज ग्रामीण हो रहे परेशान

0
कटनी रीठी। सरकार कितने ही दावे कर ले लेकिन इन दावों की पोल कई जगह झूठी साबित होती है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग बेवजह परेशान होते हैं इतना ही नहीं जब ग्रामीण कृषक अपने मवेशियों को लेकर पशु चिकित्सालय जाते हैं तो उन्हें पशु चिकित्सालय बंद मिलता है जिससे कृषक मुंह लटकाए चले आते हैं
रीठी तहसील के मोहास में पशु चिकित्सालय है जोकि बंद रहता है 7 दिनों में सिर्फ 1 दिन ही पशुओं को सेवा दी जाती है गुरुवार के दिन जवाहर लाल चौधरी अस्पताल जाते हैं जिससे पशुओं की सेवा हो पाती है मोहास के कई ग्रामीणों ने बताया की यहां पर जब भी आओ अस्पताल बंद मिलता है हमारे पशुओं की दवाई नहीं हो पाती वैसे भी आजकल पशुओं में एक बहुत भयंकर रोग फैला हुआ है जिससे किसानों को अपने मवेशियों को लेकर चिंता सताती रहती है अगर ऐसा ही चलता रहा तो कृषक भाई अपने मवेशियों से हाथ धो बैठेंगे
इस विषय पर रीठी मैं पदस्थ डॉक्टर कटारिया से बात की गई तो उन्होंने बताया रीठी की रीठी क्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग में डॉक्टरों की कमी के चलते यह समस्या पैदा होती है जो भी पशु बीमार होते हैं वह रीठी आ जाते हैं जिससे वहां इलाज सरलता से हो जाता है उन्होंने बताया की वर्तमान में 3 डॉक्टर पशु सेवाएं दे रहे हैं जबकि नो डॉक्टर चाहिए जिसमें बिलहरी बड़गांव रीठी निर्टरा मैं डॉक्टरों की कमी है जहां पर पदस्थ होने चाहिए उन्होंने यह भी बताया की शासन स्तर को पत्र लिखा गया है उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द सेवाएं सुचारू रूप से चालू की जाएंगी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More