छिन्दबाड़ा के कौआखेड़ा के बाद देवरी मे दिखा दूसरा बाघ

0
छिंदवाड़ा। पेंच नेशनल पार्क से लगे क्षेत्रों में बाघ की लोकेशन लगातार बनी हुई है। चांद मार्ग पर धगड़िया में बाघ दिखने के बाद चौरई के ग्राम कौआखेड़ा में दोबारा बाघ लोकेट हुआ है। एक बाघ के बाद अब दूसरा बाघ खमारपानी के समीप देवरी गांव में भी लोकेट हुआ है।
खमारपानी के ग्राम देवरी में बाघ ने बछड़े का शिकार किया था, जिसके बाद वन अमले को यह बाघ दिखाई दिया, लेकिन दोबारा यह बाघ नजर नहीं आया है। वन अमला बाघ के बफर जोन में लौटने की बात कर रहा है। कौआखेड़ा में लगातार बाघ की लोकेशन पर वनकर्मी नजर रखे हुए हैं। आसपास के कई गांवों के किसानों को अलर्ट किया गया है कि वह अभी खेतों में ना जाएं तथा रात के समय विशेष सावधानी रखें।
दोनों बाघों की लोकेशन पेंच नेशनल पार्क से लगे क्षेत्रों में देखी जा रही है। बाघ पार्क के बफर जोन से बाहर गांवों में दिखाई दे रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। खमारपानी में तो वनकर्मियों को भी बाघ सर्चिंग के दौरान नजर आया था, जिसके बाद वह बफर जोन की तरफ चला गया लेकिन कौओखेड़ा में दिखने वाला बाघ बफर जोन से काफी बाहर है, जिसे वापस जाने में अभी समय लगेगा। क्षेत्र में लगतार बाघ के पगमार्ग दिखाई दे रहे है जिसकी सूचना ग्रामीण वन विभाग को दे रहे है। सूचना पर वनकर्मी क्षेत्र में पहुंचकर पगमार्ग की जांच कर बाघ को लोकेट करने में लगे हुए है।
गौरतलब है कि पेंचपार्क से बाघ बाहर निकलकर गांवों में आते रहे है पूर्व में उमरानाला के समीप ग्राम गड़मऊ में तो बाघ एक किसान के घर में घुस गया था, जिसके बाद पेंच नेशनल पार्क की टीम मौके पर पहुंची तथा बाघ को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More