बाराबंकी : विद्युत विभाग एक्शन मोड में वसूला बिल काटें कनेक्शन

0
रामसनेहीघाट बाराबंकी – शनिवार को विजली विभाग रामसनेही घाट महा शिविर कैंप सुमेरगंज रामलीला मैदान में लगाया गया अधिशासी अभियंता इसके पांडे के निर्देश पर 5 टीमों को गठित किया गया था जिससे ज्यादा से ज्यादा राजस्व वसूला जा सके और सरकार के उद्देश्यों को सफल बनाया जाए जिसमें उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार उपखंडअधिकारी रामगोपाल टिकैतनगर अवर अभियंता रामचंद्र राम सनेही घाट अमन सिंह अवर अभियंता टिकैतनगर अवर अभियंता महादेव पूरे ढलई अखिलेश कुमार राजकुमार
सुपरवाइजर शैलेंद्र tg2 रणधीर मनीष राकेश गुफरान लाइनमैन रामसुंदर मोहम्मद शफीक रामअचल संविदा लाइनमैन कमलेश कुमार प्रदीप कुमार नन्हे लाल राम सुमिरन अरुण शुक्ला उपेंद्र कुमार विमल दीनानाथ मुकेश दुर्गेश दिनेश धर्मराज मीटर रीडर अजय कुमार राहुल विनय रमाकांत उमेश कुमार संतोष कुमार व समस्त स्टाफ रामसनेहीघाट इस अभियान के अंतर्गत लगभग 11लाख के आसपास राजस्व वसूला गया 10 खराब मीटर बदले गए 5 अनमीटर्ड मीटर लगाए गए ज्यादा से ज्यादा राजस्व वसूलने पर जोर दिया गया 130 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए 52 शिकायतें आई जिसमें से 35 इसका तुरंत निस्तारण कर दिया गया बाकी जांच करा कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए ।

 

धर्मेद्र प्रताप सिंह
रामसनेही घाट बाराबंकी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More