जबलपुर: केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में लागू किए गए नए श्रम कानून को लेकर चलाया गया जन जागरण अभियान

0
जबलपुर ।केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में लागू किए गए नए श्रम कानून को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर महानगर द्वारा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में यादव कॉलोनी लेबर चौक पर श्रमिकों के बीच जन जागरण अभियान चलाया गया ।
युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल ने कहा कि देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने विगत 7 वर्षों में अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए उस पर यह श्रम कानून श्रमिकों के हित में एक बदलाव लाने वाला है ।जिससे प्रत्यक्ष रूप से लगभग 50 करोड़ों श्रमिकों को लाभ प्राप्त होगा और उनका जीवन स्तर सुधरेगा। विगत 100 वर्षों से लागू पुराने श्रम कानूनों ने श्रमिक वर्ग को निराश और हताश किया है परंतु अब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों की दशा और दिशा सुधारने हेतु नए श्रम कानून के अंतर्गत एतिहासिक 3 विधेयक पारित कर उनके हित का काम किया है और ”श्रममेव जयते”को स्थापित किया है।
रंजीत पटेल ने कहा कि नए श्रम कानून से श्रमिकों को व्यापक लाभ होगा जिससे तेजी के साथ देश में आर्थिक विकास होगा और साथ ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। निश्चित तौर पर केंद्र सरकार द्वारा लागू नए श्रम कानून के अंतर्गत तीनों विधेयक श्रमिकों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। इससे मजदूरों को जीविका, सुरक्षा, स्वास्थ्य सम्बन्धी सुरक्षा और लाभ प्राप्त होगा। श्रम कानून में स्पष्ट कर दिया है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी निरंतर नौजवान, मजदूर, किसान, महिलाओं के साथ प्रत्येक वर्ग के लिए संघर्षरत हैं और समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सीधा लाभ पहुंचाना चाहते हैं। ऐसे ऐतिहासिक श्रम कानून के पारित होने पर युवा मोर्चा श्रमिकों के बीच जाकर जन जागरण अभियान चला रहा है।
इस अवसर पर टीटू सोनकर, चंद्रशेखर पटेल, कमल सिंह, आकाश गुप्ता, अनिकेत रावत, अविनाश चमकेल, अनिकेत चौरसिया, योगेश सिंह, मोनू पटेल, गोल्डी पटेल, शरद पटेल, संजय दुबे, राहुल पटेल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More