मध्य प्रदेश : ग्राम मातौल खास में विजयदशमी के दिन जलाया गया बलात्कारी बाबाओं का पुतला

0
ग्राम मातोल में आज दशहरा के दिन रावण का पुतला ना जलाकर बलात्कारी बाबाओं का पुतला फुका गया जिसमें कौशल प्रजापति ने अपने हाथों से पुतले को आग लागाई ओर लोगों को समझाया कि आज जो भी हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हे उनमें सबसे बड़ा हाथ इन्ही बाबाओं का है | रावण में तो बहुत सी अच्छाइयां थी उसने सीता माता को छुआ तक नहीं नहीं था लेकिन आज के रावण का पुतला दहन होना चाहिए जो प्रतिदिन आए दिन बलात्कार बड़ रहे है |
बाबाओं के नाम –
1.आसाराम बापू
2.राम रहीम
3.मौलाना अंवरुल हक़
4.साक्षी महराज
5.नित्यानंद
6.परमानंद
7.राधे मां
8.चिन्मयानंद
9.कुलदीप सेंगर
10.विजय मिश्रा
पुतला दहन में कौशल प्रजापति के मुख्य साथी नीकम सिंह तोमर , कमलेश प्रजा.,रविन्द्र सिंह,प्रभात प्रजापति,कृष्णा,मुकेश,मोहित,राधे,बलिराम , उमेश,पवन एवम् अन्य बहुत से साथी उपस्थित रहे ..!!
सुखराम अहिरवार की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More