प्रोग्राम के तहत प्रवासी परिवारो को वितरित की गई स्वच्छता किट

0
गंज-छतरपुर जिले में राजनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गंज में प्रवासी परिवारो को स्वच्छता किट का बितरण किया गया। जिसमे पानी फ़िल्टर, बाल्टी,मग, साबुन,सेनेटरी नेपकिन आदि सामग्री को बैग के साथ बितरण किया गया है और महिलाओं को समझाया गया कि हमें इस किट का उपयोग किस प्रकार से करना है एवं बीमार होने से अपने आप को और परिवार को बचाना है।
छतरपुर जिले में दर्शना महिला कल्याण समिति छतरपुर द्वारा जी आई जेड और डब्ल्यू एच एच के सहयोग से खाद्य सुरक्षा एवं पोषण विविधता कोविड – 19 राहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज ग्राम गंज में प्रवासी परिवार की महिलाओं को स्वच्छता किट दी गई जो महिलाओं को स्वच्छता रखने में सहायक होगी और उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़े।
कार्यक्रम की प्रोजेक्ट समन्वयक जीतू चौहान द्वारा महिलाओं को बताया कि स्वच्छता किट का बितरण हम एक अभियान की तरह करने वाले है जो हम राजनगर ब्लॉक के लगभग 40 ग्रामो में प्रवासी परिवारों को इस किट का बितरण करेंगे और महिलाओं को समझाया जायेगा की हमें इस किट का उपयोग कैसे करना है और यह हमारी व्यक्तिगत स्वच्छता को रखने में किस प्रकार सहायक होती है। इसके पहले हम लोगो ने इन ग्रामों में हैंडवाश स्टेशन और टिपिटेप का बितरण किया था जिससे कम पानी का उपयोग करके हम सभी लोग हाथ धो सकते है।
उक्त कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास से सेक्टए सुपरवाईजर संगीता पटेल, दर्शना महिला कल्याण समिति से प्रोजेक्ट समन्वयक जीतू चौहान,फील्ड समन्वयक श्री धीरेंद्र दुबे,ब्लॉक समन्वयक संतोषी शिवहरे,प्रेरक दीनदयाल पटेल, मीडिया से राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता राजकुमार पटेल,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका और ग्राम की महिलाएं उपस्थित रही।
राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता राजकुमार पटेल खजुराहो रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More