होटलों के अंदर चुपके से जोर पकड़ रहा है IPL मैचों का ऑनलाइन सट्टेबाजार

0
आईपीएल मैचों को लेकर शुरू हुआ ऑनलाइन सट्टा मेरठ जनपद में धीरे-धीरे जड़ें जमा रहा है। चार स्थानों पर इसका खुलासा हुआ है। इसके तार पूरे जनपद में जुड़े होने के संकेत मिले हैं। हालांकि इस अनैतिक कार्य के लिए होटल मुफीद साबित हुए हैं।
केस-1 :
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के होटल फ्लेविया में बीती पांच अक्तूबर को पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे का खुलासा कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े पांचों आरोपियों के पास से ऑनलाइन बॉक्स समेत सट्टे का काफी सामान बरामद हुआ। उनके तार दिल्ली से जुड़े होना सामने आया है।
केस-2 :
सदर बाजार थाना क्षेत्र के होटल लाभ महल में बीती 17 अक्तूबर को पुलिस ने छापा मारकर आईपीएल पर खेले जा रहे ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड किया। यहां से कई लोग पकड़े गए। जिनके पास से ऑनलाइन सट्टे से जुड़ा काफी सामान बरामद हुआ।
होटल भी मिले हुए है :
सिविल लाइन या फिर सदर बाजार क्षेत्र स्थित होटल में मिलीभगत के संकेत मिले हैं। नियमानुसार होटल में रुकने वाले का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज कर आईडी जमा कराई जाती है। हालांकि दोनों ही होटल में इसे लेकर लापरवाही बरती गई है। चौंकाने वाली बात यह थी कि पुलिस से बचने के यहां इंतजाम भी किए गए थे। हालांकि वे कारगर साबित नहीं हुए।
पुलिस ने कई जगह कार्रवाई कर ऑनलाइन सट्टा पकड़ा बल्कि कड़ी कार्रवाई की। आगे भी टीम लगाई गई है। होटलों की खास निगरानी करने के निर्देश थानेदारों को दिए हैं। लापरवाही मिलने पर होटलों पर भी कार्रवाई संभव है। -डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More