उत्तर प्रदेश- मथुरा : आज की प्रमुख आपराधिक खबरें

0
थाना बरसाना पुलिस को मिली बडी सफलता, गौतस्करी करने वाले गिरोह के 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 09 जिंदा गोवंश, 03 बुग्गी व 01 चाकू बरामद

Uttar Pradesh - Mathura: Today's major criminal news

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा के निर्देशानुसार गौतस्करों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में थाना बरसाना पुलिस द्वारा दिनांक 14.10.2020 को 05 अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण देहात क्षेत्र से किसानों से बैल खरीदकर बुग्गी में जोडकर व पीछे बांधकर राजस्थान व मेवात क्षेत्र में तस्करी के लिए ले जाने का अवैध कार्य करते है । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 09 जिन्दा गौवंश,03 बुग्गी व 01 अवैध चाकू बरामद हुये है । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभि0
1.इसाक उर्फ सूक्का पुत्र पीरबक्स उर्फ पीरू निवासी नगला केरी, गिरोर के पास थाना गिरोर, जिला मैनपुरी
हाल निवासी ग्राम बरतौली , थाना छतारी, खुर्जा, बुलन्दशहर
2. अभियुक्ता सुबाना पत्नी इसाक उर्फ सूक्का निवासी नगला केरी, गिरोर के पास थाना गिरोर, जिला मैनपुरी
हाल निवासी ग्राम बरतौली , थाना छतारी, खुर्जा, बुलन्दशहर
3.अभियुक्ता खनिया पत्नी सलीम मौहम्मद निवासी हरिजनो वाला मौहल्ला, किठोर, थाना किठौर, जिला मेरठ
निवासी बरतौली , थाना छतारी, खुर्जा, बुलन्दशहर
4. अभियुक्ता प्यारी पत्नी सब्बीर उर्फ लख्खी निवासी लावड थाना लावड जिला मेरठ
हाल निवासी मण्डी कोसी थाना कोसी मथुरा
5. अभियुक्ता फातिमा पत्नी लाला मौहम्मद निवासी नन्दरई, कांसगंज थाना कोतवाली कांसगज, जिला कांसगज
बरामदगी
1. 9 जिंदा गोवंश
2. एक अदद छुरी
3. 3 बुग्गी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More