बदायूं: योगी सरकार में भी जमकर चल रहा है सट्टे का कारोबार
बदायूं |सहसवान क्षेत्र में सट्टे का कारोबार चरम सीमाओं पर फल फूल रहा है एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश हैं कि किसी भी हाल में क्षेत्र के अंदर सट्टा नहीं होना चाहिए सट्टे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होना चाहिए लेकिन उसके बावजूद भी क्षेत्र में सट्टे का कारोबार खूब फल फूल रहा है जिसमें राज्य सरकार की जमकर फजीहत हो रही है सट्टे का कारोबार प्रत्येक मोहल्लों में देखने को मिल सकता है जैसे कि सहवाजपुर, अकबराबाद,नसरुल्लागंज, पठान टोला, मोहद्दीनपुर, जहांगीराबाद, इसके साथ-साथ गांव में भी सट्टे का कारोबार चरम सीमाओं पर फल फूल रहा है
इसमें सूत्रों से पता लगा है कि सत्ता पक्ष के भी इस कारोबार में सम्मिलित हैंl
आपको बताते चलें सट्टे का मास्टरमाइंड अपने खाईवाड मोहल्ले मोहल्ले मैं बैठा देता है जिनको परसेंटेज के हिसाब से पैसा मिलता है जिसमें आम जनता की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है इस काम में ना जाने कितने लोगों के आशियाने बर्बाद हो गए इस काम को बच्चों से लेकर बड़े लोग भी जमकर खेल रहे हैं लोगों ने इस काम के चक्कर में अपने व अपने परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी लेकिन उसके बावजूद भी सट्टे पर लगाम नहीं लग पा रही है खबर प्रकाशित करने के बाद पुलिस भी शाम को अपने हाथ पैर फेकती है और लिखने वाले एक या दो एजेंटों को पकड़कर छोड़ देती है लेकिन सबसे बड़ी बात पुलिस तालाब से मछलियां तो पकड़ लेती है लेकिन पुलिस की पकड़ से मगरमच्छ क्यों दूर रहता है इसका मुख्य कारण क्या है जब तक सट्टे के मुख्य माफिया को नहीं पकड़ा जाएगा जब तक क्षेत्र में सट्टे पर लगाम नहीं लगेगी l