जिलाधिकारी महोदय- सीतापुर में मुर्दे भी जाने लगे शौचालय

0
प्रधान व सचिव ने किया लाखों का गबन, मुर्दों के नाम पर बनवा डाले शौचालयToilet घोटाला, प्रधान व सचिव ने किया लाखों का गबन, मुर्दों के नाम पर बनवा डाले शौचालय सीतापुर जिले के ग्राम सभा परसपुर में सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए जारी की गई राशि के गबन का मामला सामने आया सरकार गरीबों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही|
इसके तहत हर गांवों में सरकारी मदद से शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा इस योजना के लिए सरकार ने काफी पैसा भी खर्च किया हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने लालच के लिए सरकार की इस अहम योजना को पलीता लग का काम कर रहे सरकार के ही अधिकारी छवि को धूमिल करने के लिए सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए जारी की गई राशि के गबन का मामला सामने आया है|
. दरअसल, पिछले साल स्वच्छ भारत मिश्रिख के ग्राम परसपुर ओडीएफ घोषित करने के लिए विभाग के द्वारा ग्राम सभा को लाखों रुपए का बजट दिया गया. तहसील मिश्रिख के ग्राम परसपुर का नया मामला नहीं यहाँ कोई न कोई घोटाला होता ही रहता क़भी सोचालय के नाम तो क़भी आरसीसी के नाम पर मरम्मत के नाम से या कोई और घोटाला होता ही रहता है|
बताया जाता इस साल में आया की मृतक के नाम से भी प्रधान पुत्र ने बना दिया शौचालयप्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान ने लॉकडाउन को कमाई के अवसर में बदला अब देखना इस विषय को लेकर अधिकारी कितना सक्रिय होंगे|
राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता की कलम से
रिपोर्ट÷ ओपी शुक्ला सीतापुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More