बरही: पाइप लाइन बनी आम जनता के परेशानी का सबक, कई पंचायतो में नही चालू हो पाई नलजल योजना

0
जलप्रदाय योजना अंतर्गत कराया जा रहा पाइपलाइन विस्तार का कार्य ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत के लिये परेशानी का सबब बन चुका है पाइपलाइन विस्तार के नाम पर ग्राम पंचायत कि बनाई गई सीसी रोड को खोदकर की जा रही क्षतिग्रस्त सड़को पर लोग गिरकर लहूलुहान हो रहे हैं उल्लेखनीय है कि पाइपलाइन विस्तार के नाम पर क्षतिग्रस्त की गई सड़को की मरम्मत आज तक नही हो पाई है|
वही जिम्मेदारो कि चुप्पी के चलते वर्क एजेंसी द्वारा सड़को को खोदकर निकलने वाला मलवा आजु बाजू में फैलाई गई है बारिस होने पर मलवा सड़को में फैल रहा है बाइक चालक एवं साइकिल चालक फिसल कर गिर रहे हैं इसी लापरवाही कि वजह से किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो जाये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा बड़ी बात यह है कि बरही तहसील क्षेत्र से महज पांच km.दूरी पर टँकी बनाई जा रही है जिसमे पाइपलाइन एजेंसी के द्वारा घोर लापरवाही बर्ती जा रही है मजदूर के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है|
गौरतलब है कि टैंक बनाने वाला मजदूर सबसे ऊपर चढ़कर बिना किसी सेफ्टी किट के काम कर रहा है घटना भी घटित हो सकती है इसका भी जिम्मेदार कौन होगा कई ग्राम के ग्राम वासी शासन कि चलाई गई महत्वपूर्ण नल जल योजना का लाभ ही नही ले पा रहे हैं जबकि पाइपलाइन लाइन बिछ चुकी है इसके बाद भी सप्लाई चालू नही हो पा रही है ग्राम वासियों को कठिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है
नीरज तिवारी बरही

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More