कर्फ्यू के दौरान शराब और पूल पार्टी, नशे में धुत्त मिली युवतियां, पुलिस पर झाड़ रही थीं रौब

0
भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा है। कोरोना की वजह से शहर में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहता है। लेकिन इसे धत्ता बताते हुए कुछ लोग पार्टी में मशगूल रहते हैं।
राजधानी भोपाल में पुलिस ने सोमवार की रात फिर एक होटल पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से 11 लड़कियों और 5 से ज्यादा युवतियों को हिरासत में लिया है। सब शराब के नशे में धुत्त थे। कुछ युवतियों ने तो महिला पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने की कोशिश भी की है। पुलिस ने सभी के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पार्टी कोलार थाना क्षेत्र के ग्रीन फिल्ड होटल में चल रही थी।
कर्फ्यू में चल रही थी नाइट पूल पार्टी, गीले कपड़ों में युवक-युवतियों को थाने ले गई पुलिस
*नाइट पूल पार्टी*
कर्फ्यू के दौरान भोपाल में सब कुछ प्रतिबंधित है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार सारे प्रतिष्ठान और होटल बंद हो जाएंगे। उसके बावजूद भी भोपाल कोलार रोड पर स्थित ग्रीन फिल्ड होटल में शानदार पार्टी चल रही थी। स्विमिंग पुल में आधी रात को युवक छलांग लगा रहे थे, तो युवतियां जाम छलका रही थीं। वहीं, होटल प्रबंधन भी खुल कर इनका साथ दे रहा था।
*युवतियों ने पुलिस से की अभद्रता की कोशिश*
वहीं, जब कोलार थाने की पुलिस यहां छापेमारी के लिए पहुंची, तो युवतियां उनके साथ बदसलूकी पर उतर आईं। क्योंकि ज्यादातर युवतियां नशे में धूत थीं। एक महिला पुलिसकर्मी जब युवती को अपने साथ चलने के लिए कहती है कि तो युवती पूछती है कि कहां चलना है। महिला पुलिसकर्मी भी तपाक से जवाब देती है कि जहां के लिए हम लेने आए हैं।
*शराब की बोतलें भी मिलीं*
पार्टी के दौरान ग्रीन फिल्ड होटल में युवक-युवतियों के टेबल से भी बहुत सारी शराब की बोतलें मिली हैं। इसके साथ ही होटल कैंपस में भी शराब की बोतलें पड़ी थीं। कर्फ्यू से बेफिक्र होकर ये युवक-युवतियां सरेआम कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। अभी स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। उसके बावजूद इनकी पार्टी के लिए स्विमिंग पूल चालू था।
*गीले कपड़ों में ही ले गई थाने*
कोलार पुलिस ने इन सभी युवक-युवतियों को गीले कपड़ों में ही पुलिस स्टेशन लेकर गई। स्विमिंग पूल में कूदने की वजह से सभी के कपड़े गिले थे। ऐसे में पुलिस भी इन्हें इसी हालात में थाने ले गई। वहां पूरी रात नशे में धुत लोग नाटक करते रहे। साथ ही इन्हें छुड़ाने के लिए इनके परिजन भी रात में ही थाने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
*इन धाराओं के तहत केस दर्ज*
कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कोलार क्षेत्र में ग्रीन फील्ड होटल में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करके पार्टी कर रहे हैं। जिस पर हमने हमारी महिला टीम को रवाना किया। वहां पर 11 लड़के और कुछ युवतियां पार्टी करते शराब का सेवन करते पाए गए। उनके विरुद्ध लॉकडाउन के उल्लंघन की धारा 188 एवं आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही विवेचना जारी है और संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
*एक महीने में तीसरी बड़ी कार्रवाई*
भोपाल में लॉकडाउन को धत्ता बताकर शहर के अमीर लोग लगातार पार्टी कर रहे हैं। भोपाल पुलिस ने एक महीने के अंदर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। पिछले सप्ताह भोपाल के बैरागढ़ से करीब सौ लोगों को नाइट पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया था। उससे पहले शाहपुरा इलाके से भी शराब पार्टी करते हुए युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More