अलीगढ: भाजपा विधायक और थाना अध्यक्ष के बीच मारपीट, जाने पूरा घटनाक्रम

0
अलीगढ़ :- कोतवाली गोंडा में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सैनी और इगलास के विधायक राजकुमार के बीच मारपीट का मामला सामने आया था जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक को उचित व सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है  जिसमें थानाध्यक्ष अनुज कुमार सैनी को निलंबित किया गया है तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा का तबादला कर दिया गया है |
घटना का मारपीट से पहले एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विधायक ने कबूल किया है कि थानाध्यक्ष और उनके बीच मारपीट से पहले तीखी नोकझोंक भी हुई थी, थाने में विधायक और थानाध्यक्ष के बीच असभ्य भाषाओ का प्रयोग किया गया है तथा दोनों के बीच मारपीट भी हुई है | यह वीडियो कोतवाली में ही बना है जिसमें इगलास के विधायक राजकुमार और थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सैनी दोनों तीखी नोकझोंक कर रहे हैं|
(देखिए दोनों पक्षों में क्या बात हुई)
थानाध्यक्ष :- आपने मेरी मारपीट क्यों की ?
विधायक :- जब से आप ने चार्ज लिया  है कार्यकर्ताओं  का पैसा लूट खसोट के एक भी काम नहीं हो रहा हैं
थानाध्यक्ष :- आपने मेरी मारपीट क्यों की ?
विधायक :- जब भी कोई फैसला कराते हो तो कहते हो अरे विधायक का फोन आया ठीक है 5500 बढ़ा दो 20000 पर लो उससे मैंने कहा अच्छा हमने थाने फोन किया मैंने कहा भैया फैसला कर रहा है कार्यकर्ता फैसला करा दीजिए
थानाध्यक्ष :- सच्चाई सुन लीजिए
विधायक :- इसका मतलब यह नहीं है आप उनसे पैसे लोगे, खुद हमारा पेट्रोल खर्चा कौन देगा रे, हम तुम्हें पकड़ कर लाए हैं वे, हर्जाना दो इसका
थानाध्यक्ष :- सच्चाई का सामना तो करो, आप यह बताओ आपने आते ही मेरे साथ मारपीट क्यों की ?
विधायक :- एक बात बताइए मेरे हिंन्दू कार्यकर्ता 15 दिन हॉस्पिटल में पड़े रहे मैंने आपसे कहा क्रॉस मत करना फिर भी आपने क्रॉस किया ,किसके कहने पर अज्जू इसाक के कहने पर उसने कहा खुद आपसे मैंने कहा अज्जू खां नेतागिरी करेगा यहां
थानाध्यक्ष :- अज्जू इसाक ने कहा मुकदमा लिखने को
विधायक :- आप से फोन से बात हुई है
थानाध्यक्ष :- मैंने उसके कहने पर मुकदमा लिखा है
विधायक :- मुझे क्या पता किसके कहने पर मुकदमा कायम किया है
थानाध्यक्ष :- सबसे पहले आपने मेरे साथ मारपीट क्यों की ?
विधायक :- मेरे एक भी कार्यकर्ता का काम नही करते हो .
थानाध्यक्ष :- तो आप थाने में मारपीट करोगे
थानाध्यक्ष :- आप आकर मेरी वर्दी को फाड़ रहे हो मेरी नेमप्लेट तोड़ रहे हो मेरे साथ मारपीट कर रहे हो जिस का हर्जाना आप जानते हैं क्या है
विधायक :- आप जो चाहे मेरे साथ कर दीजिए आप हमारे साथ कुछ भी कर दीजिए हम तैयार बैठे हैं आप हमें बंद कर दीजिए
थानाध्यक्ष :- आप थाने में घुसकर SO के साथ मारपीट करेंगे
विधायक :- जो आपको हमारे साथ करना है वह कर दीजिए
थानाध्यक्ष :- वह तो हम कर लेंगे, आपने मारपीट क्यों की?
विधायक :- क्या करें क्या आप जनता का काम नहीं करोगे क्या हमारे साथ बदतमीजी करोगे
थानाध्यक्ष :- नहीं होगा तो आप मारोगे
विधायक :- तुमने बत्त्मीजी शुरू की, आपने हमेशा हमारा अपमान किया चाहे फोन से हो चाहे बैठकर
थानाध्यक्ष :- मैंने आपका सम्मान किया है आज भी मैंने आपको सम्मान दिया है
विधायक :- आप जो चाहे करिए मैं कार्यकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा किसी भी सूरत में भी नहीं होने दूंगा
थानाध्यक्ष :- आज अपनी जबान को रखो एक दिन मैंने मुसलमान को पकड़ा था आपने छुड़वाने को फोन किया था
विधायक :- नहीं हमने कभी किसी मुसलमान को छुड़वाने के लिए फोन नहीं किया है आप दिखा दीजिए
थानाध्यक्ष :- आप रिकॉर्डिंग सुने
विधायक :- कभी किसी मुसलमान के बीच आज तक नहीं बोला हमने
कोतवाली में सफाई कर रहा (बत्तन लाल) का कहना है :- मैं झाड़ू लगा रहा था विधायक राजकुमार ने आते ही मुझे फटकारा मुझे मां की गालियां भी दी SO साहब ने कहा कि बुड्ढे से ऐसे मत बोलो
विधायक जी ने SO साहब के ऊपर हाथ उठाकर मारपीट शुरू कर दी और भी लोग अर्रा पड़े तथा कुछ लोगों ने बीच बचाव भी कराया|
मामला काफी गर्म होने पर आस पास बहुत सारे लोग इकट्ठे हो गए लोगों का कहना है कि झगड़ा दोनों लोगों की तरफ से हुआ है। कुछ का कहना है कि विधायक जी को थाने में नहीं आना था यदि SO काम नहीं कर रहा था तो एस एस पी से कहकर उसको हटवा देना था ऐसा करने से विधायक जी का खुद ही सम्मान खो गया और उन्होंने अपने साथ साथ अपनी पार्टी की भी कि रकिरी करा ली पूरे मामले की जांच डीआईजी अलीगढ़ को सौंपी गई है। देखते हैं जांच में और किस पर कार्रवाई होती है थाने के सीसीटीवी को भी देखा जाएगा आखिर झगड़ा कैसे हुआ|
राष्ट्रीय जजमेंट समाचार पत्र के लिए आकाश सूर्यवंशी की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More