कुशीनगर: पुलिस चौकी पर नहीं मिला महिला को सम्मान, कूड़ेदान के पास बैठाया

0
कुशीनगर जनपद के तरेयां सुजान थाने के बहादुरपुर पुलिस चौकी पर हैरान करने वाली तस्वीर निकल कर आयी है। जी जहां एक फरियादी महिला और उसके एक बच्चे को कूड़ेदान के समानांतर बैठाकर फरियाद सुनी जा रही थी। हैरान करने वाली बात तो यह रही कि शोसल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस खुद ही मास्क लगाना भूल गयी।
बताते चलें कि रविवार को दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय थाने के बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी की खास हमदर्दों के साथ महफिल सजी थी। इसी दौरान अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिला व बच्चे को कूड़ेदान के समानांतर स्थान देकर घंटे भर तक बैठाया गया। जबकि पूछ ताछ के दौरान सम्मानित खूब मुस्कराते रहे। जबकि बगल में खाली पड़ी एक कुर्सी किसी को सम्मान के साथ बैठाने के लिए प्रर्याप्त है।
हालांकि महिला को खबर के प्रकाशन से बदनामी का भय है। पर सार्वजनिक रूप से महिलाओं को जो सम्मान दिया जा रहा है वो कहाँ तक उचित है ये तो अब जिम्मेदार ही बतायेंगे। देश व प्रदेश में जिस तरह से महिला सुरक्षा व सम्मान की बात कही जा रही है। खबर में प्रकाशित तस्वीर सबकुछ बयां करने के लिए प्रर्याप्त है।
बात करें कोरोनावायरस के दृष्टिगत लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की तो नियमों का पालन करवाने वाली पुलिस शायद खुद ही सबकुछ भूल कर वह सबकुछ कर रही है जो नहीं करनी चाहिए। लाॅकडाउन के दौरान चौकी पर पहुंची भीड़, और भीड़ के बीचों-बीच बिन वर्दी बैठे एक दिवान की चर्चा चौराहे पर खूब कही सुनी गयी।
लोगों का कहना रहा कि नीजी कार्य से भी आधा खुले दुकानों से चालान काट दिया जा रहा है। पर बड़े अधिकारियों के जाते ही सारे नियम कानून ताक पर ही रहते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो चौकी से जुड़ी अधिकतर कार्य व्यवस्था कुछ खास लोगों के जिम्मे है। जो चौकी पर मंडराते रात दिन देखे जा सकते हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र से सम्पर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है इसको दिखवाया जा रहा है फोटो के आधार पर ऐसा व्यवहार बहुत निन्दनीय है। महिला समान सबसे पहले होना चाहिए साथ कहा कि इसकी जाँच कराकर दोषियों पर कठोर करवाई की जायेगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More