पुर्नविचार के लिये वापस किये गये दावों का सकारात्मक निराकरण करें – कलेक्टर

0
कटनी (7अगस्त)- अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 के तहत वनमित्र पोर्टल में अमान्य दावों के परीक्षण उपरान्त जिला समिति द्वारा पुर्नविचार के लिये वापस किये गये दावों का उपखण्ड स्तरीय समितियों द्वारा परीक्षण कर सकारात्मक निराकरण किया जाये। इस आशय के निर्देश कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने अनुविभाग ढीमरखेड़ा में वन मण्डलाधिकारी रमेश चन्द्र विश्वकर्मा के साथ ली गई उपखण्डस्तरीय एवं एफआरसी लेवल की समितियों की संयुक्त बैठक में समीक्षा के दौरान दिये।
इस मौके पर एसडीएम सपना त्रिपाठी, नायब तहसीलदार एच0एस0 धुर्वे, जिला संयोजक आदिम जाति सरिता नायक, अनुविभागीय अधिकारी वन, सीईओ जनपद विनोद पाण्डेय और समिति के सदस्य तथा ग्राम सचिव, पटवारी एवं अन्य राजस्व, वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत पात्र हितग्राही को किस प्रकार की भूमि पर काबिज होने पर अधिकार पत्र दिया जाना है, यह अधिनियम में स्पष्ट दर्शाया गया है। डीम्ड फॉरेस्ट, राजस्व की भूमि के छोटे-बड़े झाड़ के जंगल और वन विभाग को वर्किंग प्लान के तहत दी गई राजस्व भूमि में भी वन अधिकार पत्र पात्र हितग्राहियों को दिया जाना है।
उन्होने कहा कि खालिस राजस्व की भूमि और पुराने जंगल के वृक्ष या सघन वन में भू-अधिकार के पट्टे नहीं दिये जा सकेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिलास्तरीय समिति द्वारा वापस पुर्नविचार के लिये भेजे गये अमान्य दावों का पुनः परीक्षण करें और साक्ष्य एवं दावा प्रमाण सहित प्रकरणों का सकारात्मक निराकरण करें। ताकि कोई भी पात्र हितग्राही अपनी काबिज जमीन के अधिकार पत्र से वंचित नहीं रहने पाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने सत्यापन परीक्षण के लिये अधिक संख्या में लंबित अमान्य दावों वाली पंचायतों, भमका, दादर सिंहुड़ी, बिचुआ सहित अनेक पंचायतों में लंबित दावों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि कल गुरुवार तक अधिकाधिक संख्या में अमान्य दावों का सकारात्मक निराकरण कर उपखण्ड स्तरीय समितियों को प्रस्तुत करें। उपखण्ड स्तरीय समिति शीघ्र जिला समिति से अनुमोदन प्राप्त कर अमान्य दावों का निराकरण करायें।
बैंक सहायित सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लायें – कलेक्टर
जिलास्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक

Positively dispose of the claims returned for reconsideration - Collector

कटनी (7अगस्त)- कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने विभागों द्वारा संचालित बैंक सहायित सभी योजनाओं में विभागों और बैंकर्स के समन्वय के साथ स्वीकृति और वितरण की कार्यवाही करते हुये अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की विशेष बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्म निर्भर स्वनिधि योजना आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों को वित्तपोषण सहित पीएमजीईपी, मत्स्य विभाग और पशु पालन विभाग के तहत किसान क्रेडिट कार्ड सहित योजनाओं की समीक्षा करते हुये अगले एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये हैं।
इस मौके पर प्रभारी आयुक्त नगर निगम अशफाक परवेज कुरैशी, महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभय मिश्रा, उप संचालक कृषि ए0के0 राठौर, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ0 आर0के0 सिंह, आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक शबाना बेगम, जिला प्रबंधक नाबार्ड एम0 धनेश, एलडीएम सहित बरही, विजयराघवगढ़, कैमोर नगर परिषद् के सीएमओ भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More