मेरठ- सुभारती ट्रस्ट के चेयरमैन से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, सुनील राठी की माँ के नाम से मिली धमकी की चिट्ठी

0

मेरठ-

बागपत के भाजपा विधायक योगेश धामा को धमकी देने वाले शातिर बदमाश सुनील राठी की मां राजबाला के नाम से सुभारती ट्रस्ट के चेयरमैन अतुल कृष्ण को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। जिसमें दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर उनको परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है।

चिट्ठी में लिखा गया है कि सुनील राठी की मां और बहू को जिला पंचायत का चुनाव लड़ना है। जिला पंचायत अध्यक्ष भी बनना है। जिसके लिए पैसों की जरूरत है। पत्र में तीन अगस्त तक दो करोड़ रुपये की मांग की गई है। रकम मेरठ से शामली रोड पर हिंडन नदी के पार पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित ट्यूबवेल पर सुबह 10 से 11 बजे के बीच पहुंचाने को कहा गया है। इसके बारे में पुलिस या अन्य किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। ट्यूबवेल दोमंजिला है। उस पर गुलाबी रंग की पोताई की गई है। बराबर में ढाबा है। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई है, लेकिन अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं।

डॉ. अतुल कृष्ण जता चुके हैं अंदेशा-

सुभारती ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. अतुल कृष्ण ने हरिओम आनंद की खुदकुशी मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद कहा था कि जबसे मानसी आनंद ने करोड़ों रुपये की देनदारी का आरोप लगाया है, उन्हें धमकियां मिल रही हैं। गुंडे-बदमाश उनसे रंगदारी मांगने के लिए पत्र भेज रहे हैं। उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हालांकि, उन्होंने सुनील राठी के बारे में जिक्र नहीं किया था।

पुलिस के निशाने पर राठी के 18 शूटर
बागपत के भाजपा विधायक को धमकी देने वाले शातिर बदमाश सुनील राठी के 18 शूटरों को पुलिस ने निशाने पर लिया है। शूटरों से संबंधित तमाम जानकारियां जुटा ली गई हैं। पुलिस राठी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। तिहाड़ जेल में बंद सुनील राठी का गिरोह पश्चिमी यूपी के चार जिलों में सक्रिय है। बागपत में ईंट भट्ठा मालिक देशराज और हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना की हत्या में भी सुनील राठी की भूमिका थी। पुलिस ने सुनील राठी के चार शूटर पकड़े हैं। जिनसे काफी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। इसके बाद पुलिस के निशाने पर सुनील राठी के 18 शूटर हैं, जिनकी तलाश में मेरठ, बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर पुलिस भी लगी है। इन शूटरों के जरिए ही जेल से सुनील राठी अपने गैंग को चला कर रहा है। शूटरों के माध्यम से धमकी और रंगदारी की चिट्ठियां भेजी जा रही हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More