मध्य प्रदेश की सुरभि ने गेट, इसरो, एमपीपीएससी, आईएएस आदि देश की लगभग सभी कठिन माने जाने वाली परीक्षाएं पास की हैं. यहां तक पहुंचना सुरभि के लिए आसान नहीं था. जानते हैं, सुरभि के सफर के बारे में।
मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव जिसकी कुल आबादी हजार लोगों से ज्यादा की नहीं थी की सुरभि गौतम, के जन्म पर उनके पुराने ख्याल परिवार को कुछ खास प्रसन्नता नहीं हुयी थी. केवल उनके मां-बार खुश थे पर परिवार के लिए यह बाकी दिनों जैसा था. सुरभि के परिवार में उस समय कुल 30 सदस्य थे जिनमें कई सारे बच्चे भी शामिल थे. सुरभि भी परिवार के बाकी बच्चों की तरह वहीं के एक साधारण हिंदी मीडियम स्कूल में जाने लगीं और दूसरे बच्चों के साथ पलने लगीं. उनका बचपन एकदम साधारण तरीके से बीत रहा था कोई बच्चों पर खास ध्यान भी नहीं देता था.
जब पहली बार हुई तारीफ