मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
भोपाल। राजधानी भोपाल से बड़ी खबर मिल रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देश मे यह पहला मामला है जब किसी प्रदेश के सीएम कोरोना पॉजिटिव हुए हैं|
केबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। आज सुबह उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। सीएम ने सभी कार्यक्रम रद्द करने का फैसला लिया है साथ ही उन सभी से अपील भी की है जो बीते दिन उनके संपर्क में आये|
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020