हरियाली अमावस्या 2020 सुख समृद्धि उपाय

0
हरियाली अमावस्या 2020 सुख समृद्धि उपाय
हरियाली अमावस्याहरियाली अमावस्या- सावन मास में कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या के रूप में मनाया जाता है। साल 2020 में हरियाली और सोमवती अमावस्या एक ही दिन पड़ेंगी जिस कारण यह तिथि और भी अधिक शुभ होगी। शास्त्री के अनुसार हरियाली अमावस्या के दिन पीपल, आंवला, नीम, आम जैसे छायादार एवं फलदार पेड़ लगाने की परंपरा है। आज हम आपको साल 2020 हरियाली अमावस्या पर बनने वाले शुभ योग अमावस्या तिथि पूजा का शुभ मुहूर्त पूजा विधि और इस शुभ योग में किये जाने वाले कुछ आसान उपाय बताएँगे।
हरियाली अमावस्या शुभ मुहूर्त
साल 2020 में सावन हरियाली अमावस्या का पर्व 20, जुलाई सोमवार के दिन मनाया जाएगा|
अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 20 जुलाई प्रातःकाल 12:10 मिनट पर|
अमावस्या तिथि समाप्त होगी- 20 जुलाई रात्रि 11:02 मिनट पर|
सावन अमावस्या शुभ योग
इस साल सावन अमावस्या तिथि पर बेहद खास संयोग बन रहा है। सावन माह में जहां अमावस्या सोमवार के शुभ योग में आ रही है वहीं 20 साल बाद सावन सोमवार को सोमवती और हरियाली अमावस्या का संयोग बड़ा ही अद्भुद होगा। सोमवती व हरियाली अवमास्या के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा और साथ ही रात्रि में पुष्प नक्षत्र योग के आने से सोम पुष्प नक्षत्र योग भी बनेगा। मान्यता है की इस चमत्कारिक योग में यदि विधिवत पूजा कर कुछ उपाय किये जाय तो जीवन से सभी परेशानियों का अंत हो जाता है.
अमावस्या पूजा विधि
हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या के इस शुभ योग में सुबह जल्दी उठकर स्नान कर स्वच्छ हो जाएं इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद पितरों के निमित्त तर्पण करें। संभव हो तो श्रावणी अमावस्या का उपवास करें और किसी गरीब को दान-दक्षिणा दें। सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा और परिक्रमा करने का विधान है। सावन अमास्या पर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर बिल्व पत्र और धतूरा अर्पित करें साथ ही भगवन शिव को चंदन से तिलक कर भोग लगाएं। इस दिन सुहागन महिलाओं द्वारा अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत रखने का भी विधान है।
अमावस्या पर करे ये काम
धार्मिक दृष्टि से अमावस्या तिथि बहुत लाबकरि मानी जाती है यदि अमावस्या पर सोमवार का शुभ योग बने तो इसे सोमवती अमावस्या कहते है और शास्त्रों के अनुसार सोमवती अमावस्या कुछ विशेष कार्य किये जाय तो कहा जाता है की व्यक्ति को सुख समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है आइये जानते है वे कार्य कौन से है.
परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सावन की अमावस्या के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ लाभकारी होता है..अमावस्या की शाम को मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाएं .सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा, जला चढाने और परिक्रमा करने करने से जीवन में सफलता मिलती है.श्रावणी अमावस्या के दिन शाम को शिवजी की विधिवत पूजा आराधना करें उन्हें खीर का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपको शिवजी की कृपा मिलती है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More