महोबा : डीएम और एसपी ने किया सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण
महोबा, 13 जुलाई 2020 ऊदल चौक, नैकानापुरा एवं माथुरनपुरा में एक-एक कुल तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर नैकानापुरा एवं माथुरनपुरा के मध्य को केंद्र बिंदु मानते हुए 500 मीटर रेडियस को आधार मानकर कण्टेन्मेंट / क्लस्टर जोन बनाया गया है।कण्टेन्मेंट जोन के बाहर 250 मीटर अर्थात 750 मीटर रेडियस के आधार पर बफरजोन बनाया गया है।
ऊदल चौक, नैकानापुरा एवं माथुरनपुरा को मिलाकर बनाये गए क्लस्टर/ कण्टेन्मेंट जोन का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने कहा कि मुख्य बाजार सहित ऊदल चौक से आल्हा चौक एवं सुभाष चौक तक का क्षेत्र कण्टेन्मेंट जोन के अंतर्गत आ रहा है इसलिए इसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगीं।आवश्यक सेवाओं में मेडिकल, सब्जी, दूध आदि की डोर टू डोर डिलीवरी करायी जाएगी।कण्टेन्मेंट ज़ोन के अंदर आने वाले सभी घरों का डोर टू डोर सर्विलांस होगा तथा सम्पूर्ण क्षेत्र का प्रॉपर सेनेटाइजेशन किया जाएगा।
