Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
हमीरपुर। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से फरार गैंगस्टर विकास दुबे के साथी अमर दुबे को बुधवार सुबह को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया।
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर 25,000 रुपए का इनाम था और वह पिछले हफ्ते कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात में शामिल था।
इससे पहले दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक गेस्ट हाउस में विकास दुबे के छिपे होने की खबर मिली थी। पुलिस ने नाकाबंदी कर गेस्ट हाउस की तलाशी भी ली लेकिन विकास दुबे पुलिस के पहुंचने के पहले ही यहां से फरार हो गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके गुर्गो ने 2-3 जुलाई की बीच रात को बिकरू गांव में घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया था, जिसमें बिल्हौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मी मारे गए थे।
Related Posts
कानपुर के बिकरु गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सवालों के घेरे में आए चौबेपुर थाने में तैनात सभी 68 पुलिसकर्मियों को मंगलवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके अलावा कुछ समय पहले कानपुर के एसएसपी रहे एसटीएफ उपमहानिरीक्षक अनंत देव को भी स्थानांतरित कर दिया है।