मामा-भांजे को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर हाईवे पर पीटा
आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में यमुना एसप्रेसवे पुल के पास सोमवार दोपहर को रेलवे के टीटीई कुलदीप सिंह और उनके मामा जयकुमार को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। दोनों के मुंह से खून निकल आया। आरोप डीएवी इंटर कॉलेज कुण्डौन के प्रवक्ता महेश चंद्र, परिवारीजनों और गांव के लोगों पर है।
महेश चंद्र की बाइक और कुलदीप की कार पुल के पास आमने सामने आ गई थीं। इस पर कहासुनी हो गई थी। कुलदीप का आरोप यह भी है कि हाईवे के बाद उन्हें छलेसर चौकी में ले जाकर आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल के सामने उनके अर्दली ने पीटा।
टूंडला में तैनात टीटीई कुलदीप सिंह वहीं के शिवनगर के निवासी हैं। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने मामा जय कुमार निवासी तेलमिल रोड, टूंडला के साथ कार से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय जा रहे थे। कुबेरपुर में यमुना एक्सप्रेसवे पुल के पास गांव भागूपुर निवासी महेश चंद्र घर आ रहे थे।
हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
कट पर दोनों के वाहनों की टक्कर होते-होते बची। इसके बाद दोनों में कहासुनी और मारपीट हो गई। आरोप है कि इसी बीच प्रवक्ता ने घर फोन कर दिया। उनका बेटा और कई अन्य लोग आ गए। इन लोगों ने भी टीईटी और उनके मामा को हाईपे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
