आँख भर आई जब सोपोर आतंकी हमले में मृत बाबा के उपर बैठा आंसू बहा रहा था मासूम

0
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुए आतंकी हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया। जबकि तीन जवान घायल हुए हैं। इस आतंकी हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई है। वहीं इस घटना से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सभी को रुला दिया।
नागरिक जोकि हमले में मारा गया है, वह अपने तीन साल के पोते (बेटे का बेटा) के साथ दूध खरीदने निकला था। इसी दौरान हुए आतंकी हमले में उसकी मौत हो गई। अबोध बच्चे को ये भी नहीं पता था कि उसके बाबा की जान चली गई है।
बच्चा अपने बाबा के शव के ऊपर काफी देर तक बैठा रहा। इसी दौरान जवानों की नजर उस बच्चे पर पड़ी।
आनन-फानन में जवानों ने बच्चे को बचाने के लिए मोर्चा संभाला। जवानों ने जान पर खेलकर मासूम की जान बचाई।
तीन साल का मासूम काफी देर तक अपने बाबा के शव के ऊपर बैठा रहा। उसकी मासूमियत ने हर इंसान को रुला दिया।
मासूम बच्चा शव पर बैठे अपने बाबा के उठने का इंतजार कर रहा था। लेकिन उसे कहां पता था कि उसके बाबा अब की मौत हो चुकी है। इसी दौरान उसने एक जवान को देखा। उसकी मासूमियत से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह कहना चाह रहा है कि मेरे बाबा को उठा दो।
काफी देर बाद मासूम बच्चा उठकर जवान की ओर बढ़ा। जवान ने उसे गोद में उठा लिया।
इसके बाद वह बिलख-बिलखकर कह रहा था कि मुझे अम्मी के पास जाना है।
बच्चे को गाड़ी में बैठाकर जवान उसे घर ले गए। मृतक के घर में मातम का माहौल है।
गौरतलब है कि घाटी में आतंकी संगठन सफाए की कगार पर पहुंच चुके हैं। इसी के चलते उनमें बौखलाहट है। लोगों में भय पैदा करने और घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान और आतंकी संगठनों की ओर से इसी क्रम में लगातार नापाक हरकतें की जा रही हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More