टिक टोक स्टार शिवानी की गला दबाकर हत्या, 2 दिन बाद बेड के अंदर मिला शव
टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ की खुदकुशी को अभी ज्यादा दिन नहीं बीते थे कि हरियाणा से एक बुरी खबर आ गई। यहां सोनीपत में शिवानी नाम की एक टिकटॉक स्टार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शिवानी का शव दो दिन बाद उसके सैलून मिला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया है।
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शिवानी की बहन के दोस्त ने ब्यूटी पॉर्लर में रखे बेड को खोला तो उसका शव मिला। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। टिकटॉक पर शिवानी के एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
पुलिस ने बताया कि शिवानी कुंडली टीडीआई में टच एंड फेयर के नाम से सैलून चलाती थी। शुक्रवार को शिवानी सैलून पर अकेली थी। हत्यारोपी आरिफ ने बताया कि कि पिछले 15 दिन से शिवानी ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था। वह उसे पसंद करता था। उसके अचानक बातचीत करना बंद करने से नाराज था।
