अलीगंज में करणी सेना द्वारा फूंका गया चीनी राष्ट्रपति का पुतला, जताया गया विरोध
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एटा के तत्वाधान में आज अलीगंज विधानसभा में चीन द्वारा की गई बर्बरता का विरोध प्रदर्शन करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया और शहीद हुए हमारे जवानों को 2 मिनट मौनधारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की, अभिनय जगत के उभरते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत मर्डर/आत्महत्या केस की सी0बी0आई जांच की मांग की गई सीबीआई जांच के लिए अलीगंज एसडीएम श्री पी एल मौर्य जी को जिलाध्यक्ष जी द्वारा ज्ञापन दिया
अलीगंज बंगला चौराहे पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष श्री शोभित प्रताप तोमर जी,अलीगंज विधानसभा अध्यक्ष श्री आकाश राठौर जी,अलीगंज ब्लॉक अध्यक्ष श्री अजेंद्र सिंह राठौर जी,जैथरा नगर अध्यक्ष श्री विशाल प्रताप सिंह राठौर, जिला महासचिव बंटू राठौर, जिला सचिव भानु प्रताप तोमर,जिला मीडिया प्रभारी सत्यप्रताप राठौर, ब्रजकिशोर राठौर,गौरव चौहान,सचिन सिंह नगर उपाध्यक्ष,जय किशन

नगर सोशल मीडिया प्रभारी,शिवम सिंह मीडिया प्रभारी,शंकर राठौड़,रितिक राठौड़,अजय सिंह राठौड़ आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखते हुए सभी को मार्गदर्शन दिया और यह विश्वास दिलाया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना समाजहित में हर पल हर क्षण आप सबके साथ है।
युवा साथी-मनु राठौर,अरविंद तोमर,लालू तोमर,अश्वनी तोमर,रोहित तोमर,विक्रम तोमर (साहिल),आदित्य प्रताप सिंह तोमर,अखिल प्रताप सिंह तोमर,मोहित तोमर,शिवम तोमर आदि उपस्थित रहे।