करेंट लगने से युवक की मौत तथा सड़क हादसे में एक की मौत,एक गम्भीर रूप से घायल

0
कोतवाली अन्तर्गत पुराने आरटीओ ऑफिस के आगे स्थित शर्मा कालोनी आई स्कूल के पास करेंट लगने से अशोक पनिका पिता बुध्धू पनिका 30 वर्ष की मौत हो गई । घटना के संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि उक्त व्यक्ति घर मे पुताई का कार्य कर रहा था तभी उसे अचानक करेंट लग गया । जिस घर मे मृत्यु हुई है वह मकान खाली था ।मकान के मालिक को खबर दे दी गई है। आगे की कार्य वाही आज कोतवाली पुलिस करेगी मौके पर एस आई भगत,ए एस आई दिलीप व डायल 100 ने शव को छत से उतारा । रात्रि ज्यादा होने से बाकी कार्यवाही आज की जाएगी अभी जिला अस्पताल के फ्रिजर मे शव में रख दिया गया है।
सड़क हादसे में एक की मौत,एक गम्भीर रूप से घायल
उमरिया कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भरौला और लोरहा के बीच हाइवे मार्ग में स्थित ग्राम लगवारी मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई वही उसी बाइक में सवार एक अन्य व्यक्ति शिव प्रसाद पिता पतलू कोल निवासी ग्राम पथरहटा गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 5 बजे यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब दोनों युवक ग्रह ग्राम पथरहटा से उमरिया की ओर आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक बाइक में सवार दोनो युवक को विपरीत दिशा में आ रहे किसी अज्ञात अनियन्त्रित वाहन ने ठोकर मार दी जिससे बाइक चालक की घटना स्थल में ही मौत हो गई वही एक अन्य घायल युवक को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। बताया गया है कि म्रतक का शव पीएम के लिए लाकर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है। बहरहाल अभी तक यह स्पष्ट नही हो सका है कि यह हादसा किस वाहन द्वारा कारित हुआ है।

 

अफजल खान राष्ट्रीय जजमेंट संबाददाता शहडोल M.P.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More