मीट सप्लाई करने वाले 4 व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त

0
शाहजहाँपुर- बरेली से लाकर शाहजहाँपुर मीट सप्लाई करने वाले मीट कारोबारियों को बडा झटका सभी 4 मीट सप्लायरों के खाद्य एंव रसद विभाग ने लाइसेन्स किये निरस्त । क्योंकि इनकी मिलीभगत से मीट फैक्ट्री मालिक छोटे दुकानदारों को नही दे रहा था मीट । जिससे यह सभी सप्लायर छोटे दुकानदारों को मनमाने दामों पर मीट बेच रहे थे और मजबूर होकर छोटे दुकानदार इन से मीट ले रहे थे।
मीट के 4 सप्लायर नदीम, फुरकान, मोहम्मद नबी, नबी उल्ला सभी के लाइसेन्स प्रशासन द्वारा निरस्त किए गए । जिला प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिये कि बरेली मीट फैक्टरी से मीट 150 रू० किलो थोक में मिलता है । तथा यहाँ मीट सप्लायर ग्राहकों को 250/260 रू० किलो में बेंच रहे हैं । इतना मुनाफा कमाना कालाबाजारी की श्रेणी में आता है । प्रशासन को मीट बिक्री का मूल्य निर्धारित कर देना चाहियें ।

License of 4 traders supplying meat canceled

अधिक मुनाफा कमाने के लिये ग्रहाकों की जेब पर डाका डालना भी कालाबाजारी की श्रेणी में आता है । अधिक कमाई होने की बजह से मीट बिक्री का लाइसेन्स लेने वालों की बाढ सी आ गयी थी । मीट बिक्री का मूल्य निर्धारित होने से इस ग्राहकों को राहत मिलेगी तथा इस कालाबाजारी पर रोक भी लग सकेगी ।
जीशान अहमद, जिला संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More