विकास भवन देवरिया में हुई वृक्षारोपण समिति की बैठक
देवरिया :- मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप सभी तैयारियों को समय पूर्व ही सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि इस बार ब्लॉक वार पौधों को उपलब्ध कराए जाने हेतु इंडेन्ट जारी किया जाएगा तथा सभी शहरी क्षेत्र के पौधरोपण की फ़ोटो ट्रैकिंग शत प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिस स्थल पर 200 से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे उस स्थल की ही टैंकिग की जाएगी ।
बैठक में यह भी कहा गया कि जिन विभागों द्वारा गड्ढा खुदाई की सूचना अभी तक नहीं दी गई है उसे तत्काल उपलब्ध करा दें ताकि उसकी फीडिंग कराई जा सके। यह निर्देश दिया गया कि वृक्षारोपण के सभी कार्य सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क प्रयोग के साथ कोविड-19 के मानकों का अनुपालन करते हुए संपन्न कराया जाएगा । कल 26 जून को प्रथम सत्र तथा द्वितीय सत्र में पंचायती व राजस्व विभाग को इंडेन्ट निर्गत किये जायेंगे। 27 जून को अन्य सभी विभागों को इंडेन्ट पौधों के लिए दिए जाएंगे। इसके उपरांत इंडेंट को लेकर के अधिकृत व्यक्ति को पहचान पत्र के साथ संबंधित नर्सरियों पर जाना होगा ।
सभी विभागों को वृक्षारोपण के कार्य को पूरी तन्मयता से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि यह समय वृक्षारोपण के लिए बहुत ही अनुकूल है इसलिए इस कार्य को अभी से ही सुनिश्चित किया जाये ताकि अक्टूबर तक पौधों में वृद्धि हो और उनके संरक्षित होने की संभावना प्रबल रहे।
सम्पूर्णेश पांडेय देवरिया (सलेमपुर) राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता ✍️