मारपीट में घायल इलाज के दौरान 13 दिन बाद हुई व्यक्ति की मृत्यु
लखीमपुर खीरी जिले के थाना खीरी के ओयल चौकी क्षेत्र में जुलाहन टोला गाव के निजामुद्दीन नामक व्यक्ति मकान बनाने का कार्य करता है। 06/06/2020 को सुबह शंकरपुर के राजेश कुमार के घर को छत डालने के लिए गया था, जहां पर शाम को मजदूरी देने के विषय में कुछ बातचीत होने लगी, बातचीत में ही राजेश कुमार गालियां देने लगे, निजामुद्दीन ने मना किया तो लाठी-डंडों से मारने लगे घायल अवस्था में ही निजामुद्दीन अपने पुत्र के साथ ओयल चौकी रिपोर्ट. लिखाने के लिए गया रिपोर्ट लिखने के बाद वहां से उन्हें सरकारी अस्पताल भेज दिया गया,
जहां पर उनका इलाज होने लगा इलाज के दौरान ही 13 दिन बाद निजामुद्दीन ने दम तोड़ दिया, मगर आज तक राजेश कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो सकी घायल व्यक्ति खुद अपनी एफ आई आर लिखा कर चौकी और अस्पताल के चक्कर लगाता रहा मगर उसके जीते जी उसकी नहीं सुनी गई, अंत में मारपीट से घायल व्यक्ति ने 13 दिन बाद दम तोड़ दिया, मारने वाले को अभी तक सरकार के द्वारा सजा नहीं दी गई, न्याय न मिलने से दर दर की ठोकर खा कर आखिरी सांस भी खत्म कर दी
मगर भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा उसे सजा नहीं मिली, आए दिन ओयल चौकी थाना खीरी से चौकी की कार्यशैली पर उंगली उठाई जा रही है, दिनदहाड़े हत्या, बलात्कार, डकैती बडी बड़ी बारदातो को अंजाम दिया जाता है। पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रहती है, किसी भी वांछित अभियुक्त को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, चाहे मामला चोरी का हो, या मारपीट का हो, या दबंगों के द्वारा पत्रकार की पिटाई का हो।