कटनी-विजयराघवगढ़ के कांग्रेस नेता गुड्डू दीक्षित की कोरोना से मौत
कटनी। कोरोना से कटनी में दूसरी मौत दर्ज हुई है। 16
जून को पॉजिटिव आये कटनी जिले के विजयराघवगढ़
क्षेत्र के जिप सदस्य कांग्रेस नेता भुवनेश्वर दीक्षित गुड्डू कोरोना पॉजिटिव आई थी।
आज सुबह मेडिकल कालेज जबलपुर में उनकी कोरोना
से मृत्यु हो गई। कल ही उनकी दोनो बेटियां पॉजिटिव आई थीं
कटनी कलेक्टर एस बी सिंह ने श्री दीक्षित की मृत्यु की
पुष्टि की है। उन्हें हाइपरटेंशन तथा डायबिटीज भी थी।
कोरोना संक्रमण के कारण गुड्डू दीक्षित की हालत दिनों दिन खराब होती गई।
उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन हालत में सुधार
नहीं आया। गुड्डू दीक्षित कांग्रेस नेता फिरोज अहमद की
कांट्रेक्ट हिस्ट्री में थे। 16 जून को विजयराघवगढ़ में उन्होंने स्वयं पहुंचकर टेस्ट भेजा था।
उसी दिन रात को उन्हें मेडिकल कालेज जबलपुर भेज दिया गया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।
देवराज सिंह