एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध को हटाने की बजह कही 69000 शिक्षक भर्ती तो नही-डॉ नूतन ठाकुर
एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध का तबादला निरस्त की मांग
एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने आईपीएस अफसर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को तत्काल दुबारा एसएसपी
प्रयागराज बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि श्री पंकज द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती में अच्छा काम करने के
बाद भी जाँच एसटीएफ को देना, फिर उन्हें अचानक बिना कारण हटा प्रतीक्षारत करना बताता है कि यूपी
सरकार इस मामले में बेईमानी व लीपापोती कर रही है.
also read : दिल्ली पर भारी पड़ रहा केजरीवाल का नौसिखियापन- तिवारी
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने एक ट्वीट कर कहा कि पिछले दिनों जब वे प्रयागराज गए थे तो कई
लोगों ने 69000 शिक्षक भर्ती में उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी. उनके प्रतीक्षारत होने से कई लोग
दुखी एवं चिंतित दिख रहे हैं, जो उनकी वास्तविक उपलब्धि है।।
सर्वजीत सिंह RJ