असम- 5 उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

0

गुवाहाटी-

हाल के समय में सबसे बड़ी बरामदगी के तहत भारतीय सेना ने 12 दिन चले तलाशी अभियान के बाद ,

भारत-भूटान सीमा से लगे असम के चिरांग जिले से हथियारों और गोला-बारूद की बड़ी बरामदगी की है।

अलग-अलग घटनाक्रमों में सुरक्षा बलों ने उल्फा-आइ के तीन,

और एनएससीएन-आइएम के दो उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया है।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पी. खोंगसई ने बताया कि –

खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना की रेड हो‌र्न्स डिवीजन ने असम पुलिस,

एसएसबी और कोबरा बटालियन के साथ उत्तरी असम में चिरांग जिले के लाल पत्थर इलाके के जंगलों में संयुक्त अभियान चलाया था।

12 दिनों की तलाश के बाद बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

इनमें ग्रेनेड, विस्फोटक, आरपीजी और मोर्टार बम शामिल हैं।

इस बरामदगी से क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी

क्योंकि क्षेत्र में जल्द ही बोडो टेरिटोरियल काउंसिल के चुनाव होने हैं।

उधर, असम राइफल्स ने एक अभियान में,

अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के चासा गांव के नजदीक से उल्फा-आइ के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से दो विदेशी पिस्तौल, तीन मैगजीन और 39 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

वहीं, सेना ने असम पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में –

पूर्वी असम के तिनसुकिया जिले में लिडो के पास से एनएससीएन-आइएम के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से दो पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और 10 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More