अहमदाबाद-
गुजरात के राजकोट में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई है।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक,
रविवार रात 8:13 बजे आए इस भूकंप का केंद्र गुजरात के कच्छ जिले में भचाऊ के पास बताया जाता है।
भूकंप के झटके गुजरात के कई शहरों में महसूस किए गए।
भूकंप के झटकों से कच्छ, राजकोट, अहमदाबाद और पाटन में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में भी झटके-
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक,
जम्मू-कश्मीर के कटरा में रविवार को रात 8:35 बजे 3.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।
बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर में भूकंप का केंद्र कटरा से 90 किलोमीटर पूरब में था।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई थी।
मुख्यमंत्री ने ली हालात की जानकारी-
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कच्छ, राजकोट और पाटन जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर भूकंप को लेकर हाल जाना।
उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि –
सीएम विजय रुपाणी ने जिलाधिकारियों से टेलिफोन के जरिए बातचीत करके हालात की जानकारी ली। फिलहाल भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
हालांकि, उत्तर गुजरात के पाटण और मेहसाणा में कई घरों की दीवारों में दरारें पड़ने की खबरें हैं।