शोएब अख्तर ने बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि यह बात बिल्कुल गलत है कि गांगुली मेरा सामना करने से डरते थे।
वह मेरे दौर के सबसे दिलेर बल्लेबाज थे।
अख्तर ने मोबाइल ऐप को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।
अख्तर ने आगे कहा कि गांगुली इकलौते ओपनर थे, जो नई गेंद से मेरा सामना कर पाते थे।
पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने माना कि –
बॉडीलाइन गेंदबाजी के खिलाफ गांगुली को बल्लेबाजी करने में परेशानी होती थी लेकिन इसके बाद भी वह कभी पीछे नहीं हटे।
गांगुली को शॉर्ट गेंद खेलने में दिक्कत होती थी: अख्तर
उन्होंने कहा कि गांगुली को यह पता था कि उनके पास बॉडीलाइन गेंदबाजी खेलने के लिए शॉट्स नहीं हैं।
मैं भी लगातार उन्हें शॉर्ट गेंदबाजी करता था।
इसके बावजूद उन्होंने मेरे खिलाफ रन बनाए इसलिए मेरी नजर मैं वह बहादुर थे।
‘धोनी भारत के सबसे बेहतर कप्तान’
अख्तर ने गांगुली की कप्तानी की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा कि भारत में उनसे बेहतर कप्तान नहीं हुआ।
धोनी बहुत अच्छे और शानदार कप्तान रहे लेकिन जब टीम बनाने की बात हो तो गांगुली सबसे बेहतर थे।
गांगुली के वनडे में 23 शतक