सीतापुर – महोली ट्रक और बस की भिड़ंत –
महोली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-24 पर ट्रक ने प्रवासी मजदूरों की बस में पीछे से मारी जोरदार टक्कर
बस के कंडक्टर,ड्राइवर और एक प्रवासी मजदूर की मौके पर मौत,1 अन्य मजदूर घायल,टक्कर मारने के बाद
ट्रक का ड्राइवर फरार

पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही थी प्रवासी मजदूरों से भरी बस,हाईवे किनारे महोली थाना क्षेत्र के नेवादा में
ढाबे के किनारे खड़ी बस में पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी भीषण टक्कर।
प्रवासी मजदूरों को पंजाब के लुधियाना जिले से बिहार जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर 3 की मौत
जनपद जनपद की महोली कोतवाली क्षेत्र के नेरी कस्बा के पास पंजाब के लुधियाना जिले से प्रवासी मजदूरों को
बिहार प्रांत के लिए जा रही बस जोकि नेरी स्थित पंजाबी ढाबे पर चाय पानी के लिए रुके थे पीछे से आ रहे ट्रक
ने दोनों बसों में रगड़ मार दी जिससे एक ड्राइवर व कंडक्टर मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
जबकि एक बुरी तरह से घायलहो गया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल सीतापुर
इलाज के लिए भेजा तथा मृतकों को
पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।