सीतापुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोइयों का मानदेय देने की मांग

0
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष सीतापुर श्री महेश मिश्रा जी द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रदेश महामंत्री श्री भगवती सिंह जी द्वारा बेसिक शिक्षा मंत्री महोदय से आग्रह किया गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय में ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ क्रमशः बचाव/राहत, अध्यापन व भोजन पकाने व खिलाने का कार्य किया जा रहा है। इनको माह जून का मानदेय नहीं दिया जाता है
 इस संकट काल में आय के अन्य स्रोत बन्द हैं अतः परिवार के भरण-पोषण हेतु उपरोक्त कार्मिकों को माह जून 2020 का मानदेय प्रदान किया जाना आवश्यक है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,जिला सीतापुर कार्यकारिणी के जिला महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता, जिला मंत्री संजीव रावत, जिला मीडिया प्रभारी देवर्षि प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष इंद्रसेन गौतम, जिला सहमीडिया प्रभारी संतोष सिंह जिला संयुक्त मंत्री राजेश सिंह जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला, संगठन मंत्री राजेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा जिला मंत्री शशि बाला सुमन रोहित वर्मा अजय मिश्राआलोक राज, चंद्र के त्रिपाठी,
संदीप बर्मा, संयुक्त महामंत्री राज कुमार वर्मा, जिला मंत्री संतोष सिंह चेतन चित्रा, धर्मेन्द्र तिवारी, संजय शुक्ला, पंकज शुक्ला, कृष्ण कुमार सिंहआशीष पांडे, मनोज बाजपेयी, अनूप श्रीवास्तव, रामलाल जी सुमन, प्रभात शुक्ला, अंकित रस्तोगी, अजय सिंह, राजेश राजू, श्रवण कुमार आदि पूरे जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों में सक्रिय पदाधिकारियों द्वारा उपरोक्त मांग का समर्थन किया गया।
सीतापुर से अजय सिंह की रिपोर्ट RJ –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More