नई दिल्ली- ऑड-ईवेन की तर्ज पर चल सकती है संसद,एक दिन राज्य सभा-एक दिन लोक सभा

0
नई दिल्ली. लॉकडाउन के चार चरण खत्म होने के बाद केंद्र सरकार ने देश को अनलॉक करना शुरू कर दिया है।
हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
लेकिन अब मानसून सत्र के लिए संसद के दरवाजे जल्द खुल सकते हैं।
सोमवार को राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सत्र की तैयारियों पर चर्चा की।
उन्होंने तकनीक के इस्तेमाल को लंबे समय तक विकल्प के तौर पर अपनाने पर जोर दिया।
कोरोना संक्रमण के कारण संसद का बजट सत्र 24 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा के सभापति नायडू के आवास पर बैठक में दोनों सदनों के महासचिवों ने भी हिस्सा लिया।
पीठासीन अधिकारियों ने महासचिवों को निर्देश दिया कि -वे संसद के सेंट्रल हॉल का उपयोग करने की बात को भी ध्यान में रखें।
बैठक में लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही एक-एक दिन छोड़कर संचालित करने का भी विकल्प रखा गया।
महासचिवों ने सभापति और स्पीकर को संसद की विभिन्न समितियों की बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित करने से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में जानकारी दी।
नायडू और बिड़ला का विचार था कि आभासी (वर्चुअल) बैठकें आयोजित करने के विषय को दोनों सदनों की नियमों से जुड़ी समिति को विचार के लिए भेजना जरूरी है।
इनका मानना था कि चूंकि संसद की कार्यवाही का आम लोगों के लिए सीधा प्रसारण किया जाता है,
ऐसे में गोपनीयता बनाए रखने की कोई ऐसी जरूरत नहीं है।
ऐसे में लंबी अवधि में वर्चुअल पार्लियामेंट एक विकल्प हो सकता है।
अर्जेंटीना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चल चुकी है संसद, यूके में भी विचार
15 मई को कोरोना प्रभावित अर्जेंटीना में पहली बार संसद की कार्यवाही वीसी के जरिए हुई थी।
इसमें 72 में से 70 सांसद यानी 97% उपस्थित रहे थे।
इसके लिए संसद की इमारत में दो बड़ी स्क्रीन लगाई गई। दो कनेक्शन लिए गए।
पहली स्क्रीन भाषण और वोटिंग के लिए थी।
जबकि दूसरी स्क्रीन सांसदों के रजिस्ट्रेशन और उनकी पहचान प्रमाणित करने के लिए लगाई गई थी।
सत्र के दौरान कुछ सांसद ही सदन में मौजूद थे। इन सभी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया था।
यूके में भी इस तर्ज पर संसद की संभावना पर विचार किया जा रहा है।
नेपाल में अभी भी संसद चल रही है।
लेकिन, इस बार कायदे बदले हुए हैं। 2 मीटर की दूरी पर हम लोग बैठ रहे हैं।
रोज हमारा तापमान मापा जा रहा है।
8 से 10 सांसद इस वक्त अलग अलग दिक्कतों की वजह से नही आ पा रहे हैं जबकि बाकी सांसद रोज आ रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More