कुशीनगर : राशन डीलर द्वारा जनता को कम राशन दिए जाने पर भीड़ ने किया हंगामा |
कुशीनगर। दुदही विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा लुअठहा में कोटेदार द्वारा घटतौल देने का मामला प्रकाश में आया है वही
कोरोना महामारी से पूरा विश्व जुझ रहा है। वही भारत में बढ़ते मरीजों के संख्या से पूरा देश चिंतित हैं। देश में लॉक डाउन का चौथा चरण चल रहा है। सरकार गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चला रहा है जिससे कि कोई भूखा न रहे। इसी क्रम में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त राशन वितरण कर रही है जिसे गरीब परिवार आसानी से लॉकडाउन में अपना जीवन यापन कर सके।
लेकिन इसके ठीक विपरीत मामला प्रकाश में आया है जनपद के तमकुहीराज तहसील अन्तर्गत विकास खंड दुदही अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल लुअठहा के कोटेदार ओमप्रकाश द्वारा लोगों के राशन में से प्रति यूनिट 1 किलो ग्राम कम देने का खुलासा तब हुआ जब ग्राम सभा के सैकड़ों ग्रामीण उप जिलाधिकारी तमकुहीराज ए आर फारुकी को लिखित शिकायती पत्र दे कर करवाई की मांग की। बताते चलें कि लोगों ने उप जिलाधिकारी को साक्ष्य के रूप में कोटेदारो द्वारा दी गई पर्ची भी दिया जिसमें साफ लिखा हुआ देखा जा सकता है
कि दो यूनिट वालों 8 किलो ग्राम, 3 यूनिट वालों को 12 किलो ग्राम, 4,यूनिट वालों को 16 किलो ग्राम इस तरह के तमाम पर्चियां भी दिया गया है। इसके अलावा लोगों का आरोप है कि उक्त कोटेदार द्वारा पुर्व से ही इस तरह की अनियमितता की जा रही है और घटतौली व अधिक मूल्यों पर राशन देना इनका पेशा ही बना हुआ है, व विरोध करने पर ये कहना कि जहां जाना हैं जाओ मेरा कुछ नहीं होने वाला है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ अगर करवाई नहीं होती है तो हम सभी धरने पर बैठने को बाध्य होने जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
शिकायतकर्ता में मुख्य रूप से नरायण प्रसाद, शिगासन, रफ़ीक, लियाक़त, मुख़्तार, मैना देवी, सुकई प्रसाद, सुखल प्रसाद, कंचन प्रसाद, मतिजन, हस्बुलाह, शरीफ, सैरुल खातून, सरवरी खातून, नूरजहां, जयदा, जमीला, जैबुनिया खातून, बेबा सम्पति, भगत प्रसाद, भीखम प्रसाद, हरिश्चंद भारतीय, संतोष, अशोक, पर्सन प्रसाद, नंदू प्रसाद, डोवारिका प्रसाद, सालिक प्रसाद, आदि कार्ड धारक उपस्थित थे।
उक्त संबंध में उप जिलाधिकारी ए आर फारुकी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया इसकी जांच के लिए पूर्ति निरीक्षक दुदही को दिया गया है जाँच रिपोर्ट आने के बाद करवाई अवश्य होगी। साथ ही दुदही खण्ड विकासधिकारी विवेकानंद मिश्रा का कहना है कि मामला बेहद गम्भीर है और हम लोगों ने काफी भ्रष्ट कोटेदारों के खिलाफ करवाई की है इनकी भी जांच करा कर करवाई की जायेगी। वही जिला पूर्ति निरीक्षक विमलेश कुमार का कहना है मामला संज्ञान में आया इसकी जाँच करा कर उचित करवाई की जायेगी।