गुड़गांव. रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ताहिर अहमद भट के एनकाउंटर की कार्रवाई के दौरान गुड़गांव के दमदमा निवासी सिपाही राज सिंह खटाना शहीद हो गए।
सोमवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। यहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके बड़े बेटे ऋषभ ने दी मुखाग्नि दी।
शहीद का पार्थिव शरीर 4 बजे उनके पैतृक गांव दमदमा पहुंचा। ये देख समस्त गांव की आंखें नम हो गई। युवाओं ने शहीद राज सिंह व भारत माता के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। गांव से पार्थिव शरीर को शहीद के घर पर ले जाया गया, जहां पर उसकी पत्नी व उसके परिवार वालों ने उसके अंतिम दर्शन किए। उसके पश्चात पार्थिव शरीर को शहादत के नारों के बीच गांव के स्वर्ग आश्रम में ले जाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-
“कश्मीर के डोडा क्षेत्र में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के बहादुर बेटे 10 राष्ट्रीय राइफल के जवान राज सिंह खटाना को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ये राष्ट्र आपकी शहादत का सदैव ऋणी रहेगा। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
खुफिया सूचना मिली थी, इसके बाद शुरू हुआ आप्रेशन
डोडा पुलिस और सेना की टीम को एक खुफिया सूचना मिली थी कि- कुलगाम कश्मीर का रहने वाला हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी फारुख डोडा में आया हुआ है। इसी सूचना के आधार पर देर रात जम्मू-कश्मीर पुलिस सेना की आरआर बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने डोडा के गुंदना इलाके को घेरा।
तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जैसे ही आमना-सामना हुआ दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान राज सिंह घायल हो गए और वीरगति को प्राप्त हो गए।