कासगंज : चिकित्सीय सुविधा के अभाव में एक और गर्भवती की मौत
कासगंज। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक और मजदूर परिवार की गर्भवती महिला की सरकारी चिकित्सीय सुविधा के अभाव में मौत हो गई। रक्तस्राव होने पर आठ माह की गर्भवती महिला की तबियत बिगडने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे थे,
जहां से महिला को लौटा दिया गया। निजी चिकित्सक ने भी उपचार नहीं दिया। इसके बाद निजी एंबुलेंस से महिला को परिजन अलीगढ़ लेकर जा रहे थे, तभी महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
शहर के मोहल्ला नबाव की गली किला जाटवान निवासी धीरेंद्र सिंह की पत्नी सरस्वती आठ माह की गर्भवती थी। शनिवर को सरस्वती के पेट में दर्द शुरू हुआ,
इसके बाद रक्तस्राव होने लगा। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। धीरेंद्र ने बताया कि अचानक तबियत बिगड़ने पर टेम्पो से सरस्वती को उपचार के लिए अशोक नगर स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां
चिकित्सकों से बातचीत की, लेकिन चिकित्सक ने उपचार नहीं दिया। निजी चिकित्सक के यहां भी लेकर पहुंचे, वहां भी चिकित्सक ने इलाज से इंकार कर दिया। धीरेंद्र ने बताया कि मजदूर परिवार से होने की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, सरकारी एंबुलेंस की सुविधा लेने को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई।
जैसे-तैसे पैसे जुटाकर निजी एंबुलेंस की। सरस्वती को इलाज के लिए अलीगढ़ लेकर जा रहे थे, तभी पनैंठी के समीप महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन विलाप करते हुए शव लेकर लौट आए।
सिपाही ने दिखाई दरियादिली
कासगंज। शनिवार को अधिक रक्तस्राव से काल कलवित हुई गर्भवती सरस्वती को इलाज के लिए सिपाही रवि प्रताप ने खूब दरियादिली दिखाई। सिपाही रवि प्रताप ने बताया कि मोहल्ला में हॉट स्पॉट एरिया है।
सरस्वती भी मोहल्ला नबाव की ही निवासी थी। हॉट स्पॉट एरिया में उनकी तैनाती थी, जैसे ही उन्हें मामले की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर टेम्पो आदि को बुलाकर महिला को इलाज के लिए पहुंचवाने की व्यवस्था की, उसके बाद भी समय से इलाज के अभाव में सरस्वती ने दम तोड़ दिया।
दो दिन पूर्व भी हुई थी गर्भवती मोत
कासगंज। शहर कोतवाली क्षेत्र में ततारपुर स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी निवासी रिंकू की पत्नी रूबी की भी चिकित्सीय सुविधा नहीं मिलने से मौत हो गई थी।
वह नौ माह की गर्भवती थी, प्रसव के लिए रिंकू कई जगह लेकर पहुंचा, लेकिन रुपये नहीं होने की वजह से उपचार नहीं मिल सका। रक्त की कमी से जूझ रही गर्भवती रूबी ने उपचार के अभाव में दम तोड़ दिया था।
अमित तिवारी ब्यूरो चीफ कासगंज RJ