वंदे भारत मिशन- भारतीयों की वतन वापसी, विशेष विमान से पहुंचे स्वदेश

0
वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लगातार भारतीयों की एयर इंडिया के विमान वापसी कराई जा रही है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है. वहीं मालदीव से 698 लोगों को वापस लेकर INS जलाश्व कुछ घंटों के बाद कोच्चि पहुंचने वाला है.
लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे से शनिवार को 329 यात्रियों के साथ निकला एयर इंडिया का विमान सुबह करीब 4 बजे मुंबई पहुंचा. अपनी जमीन पर पहुंचकर यात्रियों के चेहरे पर सुकून था. कुछ भावुक भी थे.
एयरपोर्ट पर शुरुआती जांच के बाद सभी को बसों में बैठाकर मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. नियमों के मुताबिक सभी यात्री अभी क्वारनटीन किए जाएंगे. इससे पहले लंदन में हिंदुस्तान लौटने वाले यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं था. ये सभी लोग लंदन कुछ दिनों के लिए गए थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए थे.
वहीं, शारजाह से विशेष विमान 182 यात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंचा. एयरपोर्ट पर ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. लखनऊ के बाहर के यात्रियों को बस और टैक्सी से उनके जिलों में भेजा जाएगा. जो लखनऊ के हैं उन्हें तीन होटल में 14 दिन क्वारनटीन किया जाएगा.
कुवैत से 163 यात्रियों को विशेष विमान से हैदराबाद लाया गया है. देर रात दोहा से कोच्चि एयरपोर्ट पर यात्रियों का एक और जत्था उतरा. शनिवार को पहली फ्लाइट ढाका से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इसमें सवार सभी 129 यात्रियों को क्वारनटीन किया गया है.

 

वहीं मलेशिया में फंसे 177 भारतीय शनिवार रात त्रिची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. मलेशिया में फंसे भारतीयों में छात्रों, अन्य नागरिक और निजी कंपनियों के कर्मचारी शामिल थे. उन्हें वंदे भारत मिशन के तहत निकाला गया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के जरिये भारत लाया गया है. शनिवार रात 10:20 बजे फ्लाइट त्रिची पहुंची. त्रिची के जिला कलेक्टर एस शिवरासु अन्य अधिकारियों के साथ उन्हें हवाई अड्डे पर रिसीव करने गए. यात्रियों के आगमन पर उनका टेस्ट किया गया. कोरोना लक्षण वाले लोगों को महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल ले जाया गया जबकि अन्य लोगों को क्वारनटीन में रखा गया है.
बता दें कि भारत लाए जा रहे सभी लोग वो हैं जो ल़ॉकडाउन के कारण विदेश में फंस गए थे और पिछले 30-40 दिनों से भारत आने की कोशिश कर रहे थे. एयर इंडिया 7 से 13 मई तक 12 देशों के लिए 64 उड़ानों का संचालन करके करीब 15 हजार लोगों को रेस्क्यू करने के मिशन में जुटी है. 15 मई के बाद मिशन का दूसरा चरण भी शुरू होगा.
आज का कार्यक्रम
आज वंदे भारत मिशन का चौथा दिन है और इसके तहत करीब 6 उड़ानों के जरिये भारतीयों को स्वदेश लाने की तैयारी है. तय कार्यक्रम के अनुसार सिंगापुर से 243 भारतीयों को लेकर विमान मुंबई पहुंचेगा. यह विमान मुंबई में दिन में 12.30 बजे पहुंचेगा. रियाद से दिल्ली शाम 8 बजे एक विमान पहुंचेगा. इसी तरह कुवैत से चेन्नई रात 9.35 बजे, कुआलालंपुर से कोचीन रात 10.15 बजे, दोहा से त्रिवेंद्रम 10.45 बजे रात और लंदन से दिल्ली रात 10.50 बजे विमान भारतीयों को लेकर पहुंचेंगे. मनीला में फंसे 24 भारतीय भी आज लाए जाएंगे वतन और फ्लाइट मुंबई लैंड करेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More