नई दिल्ली- 25 जून से खुलेगा JNU, जारी किया एकेडमिक कलेंडर।

0
नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने लॉकडाउन के बाद शैक्षणिक सत्र का शेड्यूल क्या रहेगा इसे लेकर एकेडमिक कैलेंडर शनिवार को जारी कर दिया है। कैंपस में छात्रों के लौटने की संभावित तारीख 25 जून से 30 जून रखी गई। हालांकि उसमें यह भी लिखा गया है कि 17 मई के बाद कोरोना महामारी की स्थिति और केंद्र-राज्य सरकार व यूजीसी की गाइडलाइंस पर भी स्थिति निर्भर करेगी।
जेएनयू के वाइस चांसलर प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा है कि इस एकेडमिक कैलेंडर को सर्वसम्मति से स्कूल के डीन और विशेष केंद्रों के अध्यक्षों ने अनुमोदित किया है। छात्रों के 25-30 जून तक कैंपस में लौटने की उम्मीद है ताकि बचा पाठ्यक्रम और परीक्षाएं पूरी कर सकें। विंटर सेमिस्टर का कोर्स परीक्षा व रिजल्ट 31 जुलाई या उससे पहले हो जाएंगे। जो छात्र अभी पढ़ रहे हैं उनकी अगले सेमेस्टर की पढ़ाई 1 अगस्त से शुरू करेंगे।
बदलाव: पीएचडी थिसिस जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई
प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा है कि परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक तैयार नही हो पाता है तो भी छात्रों को अगले सेमेस्टर के लिए प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन की छूट देंगे। पिछले सेमेस्टर की तरह इस बार भी पूरे मानसून सेमेस्टर की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी ताकि छात्रों को अपने घरों से भी रजिस्ट्रेशन करना आसान रहे। शोधार्थी छात्रों को अपनी थिसिस जमा करने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए उसकी अंतिम तारीख अब 31 दिसंबर 2020 कर दी गई है। ये एकेडमिक कैलेंडर अस्थायी कहा जा सकता है क्योंकि सबकुछ इस पर निर्भर करेगा कि लॉकडाउन किस तरह से हटाया जाता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More